नीमच

अक्ष की वर्षीतप के अवसर पर निकले वर घोड़े का स्थान स्थान भव्य स्वागत हुआ।

रामपुरा क्षेत्र के जाने-माने पत्रकार देवेंद्र जी यति के सुपुत्र अक्ष ने अपने प्रारंभिक जीवन काल में 1 वर्षीय आराधना तप किया।इस अवसर शोभायात्रा निकाली गई बड़ा बाजार,छोटा बाजार लालबाग मैं भव्य स्वागत हुआ तथा स्थान-स्थान पर अक्ष का बहुमान्य किया गया।ओसवाल  पंचायत मैं गरिमामय कार्यक्रम हुआ जिसमें अक्ष के सम्मान में प्रतिष्ठित लोगों ने स्वागत करते हुए अक्ष की इस वार्षिक तप उत्सव किये जाने का साहस और उत्साह की प्रशंसा की इसी पश्चात उपस्थित सभी लोगों का स्वामी वात्सल्य प्रीतिभोज संपन्न हुआ।इस अवसर पर शांतिनाथ जैन मंदिर महाअष्टोतरी अभिषेक संपन्न किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए नगर में इस गरिमा में कार्यक्रम एवं अक्ष के इस उत्सव की सर्वत्र चर्चा है लोगों का मानना है कि ऐसे तपस्वी लोग ही नगर का गौरव बढ़ाने का कार्य करेंगे।

Related Articles

Back to top button