अखिल भारतीय बंजारा युवा सेना एवम बंजारा सेना साबूबाई को न्याय दिलाने के लिए आज जावद एसडीओ सर एवम जावद थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया कि हत्यारों को जल्द से जल्द पतालगाए और गिरफ्तार करे
19
-5-22 को ढाणी के जंगलों में लकड़ी लेने गई साबूबाई पिता हजारी जी बंजारा की निर्मम हत्या की गई साथ में दोनों पैर काटकर जेवर ले गए हत्यारे आज पीड़ित परिवार को पहुंच कर सांत्वना दी साथ ही पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि आपकी हर लड़ाई एवं हत्यारों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने तक अखिल भारतीय बंजारा युवा सेना एवं बंजारा सेना के समस्त प्रकोष्ठ आपकी लड़ाई लड़ेंगे उक्त मामले को लेकर आज जावद एसडीओ सर और एवं जावद थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया की हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें
इस मौके पर अखिल भारतीय बंजारा युवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जी सुरावत (जमुनागंज) ,राजस्थान के प्रभारी डा.अमरसिंह जी गौड़ मोरवन, युवा सेना के जिला अध्यक्ष अर्जुन जी चावड़ा, अखिल भारतीय बंजारा युवा सेना के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभुलाल जी बेस
,युवा सेना के जिला महासचिव जगदीश जी कच्छावा
एवं अखिल भारतीय बंजारा युवा सेना के जावद तहसील अध्यक्ष कैलाश जी चावड़ा ढाणी एवं समस्त बंजारा समाज एवं युवा सेना के पदाधिकारी उपस्थित थे..