धर्म/कर्म
अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी समाज चतुः संप्रदाय एवं चहुमुखी महिला संस्था द्वारा मना फाग उत्सव।

अखिल भारतीय वैष्णव चतु:संप्रदाय एवं चहुमुखी महिला संस्था के पदाधिकारियों ने गांधी वाटिका नीमच में गुलाल लगा कर तथा मिठाई खिलाकर फाग उत्सव मनाया साथ ही हिंदू नववर्ष एवं चैत्रीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दी
नवरात्रि एवं हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर गरीब बच्चों एवं महिलाओं में कपड़े साड़ी बच्चों के कपड़े और अनाज, बिस्किट कुरकुरे चॉकलेट फ्रूटी आदि का वितरण किया
इस अवसर पर अखिल भारतीय चतु:संप्रदाय एवं चंहुमुखी महिला संस्था के पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष सुनीता बैरागी जावद , उपाध्यक्ष ललिता बैरागी जावद, जिला प्रभारी एवं कोषाध्यक्ष नीतू बैरागी नीमच
जिला महामंत्री गायत्री बैरागी गुजरखेडी सांखला , जिला प्रवक्ता वर्षा बैरागी हरवार,