अज्ञात कारणों के चलते ग्राम बूज के युवक ने लगाई फांसी रामपुरा क्षेत्र में नहीं रुक रहा फांसी का सिलसिला

रामपुर क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम बुज में
आज फिर एक नवयुवक जिंदगी को ठोकर मार कर फांसी के फंदे पर झूला ज्ञात हो कि रामपुरा क्षेत्र में गत एक माह में यह फांसी लगाकर खुदकुशी की पांचवीं घटना है पारिवारिक सूत्रों से जानकारी के अनुसार रामपुरा तहसील मुख्यालय के बैसला के समीप बुज महादेव के समीप निवासरत नारू पिता भोना जी भील के खेत पर उन्हीं के भांजे रमेश पिता भीमा भील (सालारमाला)द्वारा अज्ञात कारणों के चलते बीती रात खेत पर ही फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नही था एवं ना ही किसी से ज्यादा बातचीत करता था मृतक रमेश रात में खाना खाकर अपने पलंग पर सोया था परंतु रात में उसके मामा राजू की नींद खुली और उसको पलंग पर ना पाकर उसे ढूंढने का प्रयास किया तो खेत पर ही स्थित वृक्ष पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला उसके बाद मामा राजू पिता नारू भील द्वारा रामपुरा पुलिस को सूचना दी गई रामपुरा पुलिस द्वारा शव को फांसी के फंदे से उतारकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुरा हॉस्पिटल भिजवाया गया जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर फांसी के कारणों का पता लगाया जा रहा है