अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला की समाप्त: रामपुरा क्षेत्र में नहीं रुक रहा फांसीयो का सिलसिला

अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला की समाप्त: रामपुरा क्षेत्र में नहीं रुक रहा फांसीयो का सिलसिला
मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीपस्थ गांव बुज में देर रात शुक्रवार रात्रि 10:00 बजे एक महिला रेखा पति नानूराम कीर ने अपने ही घर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ज्ञात हो कि रेखा बाई का पति रामगंजमंडी रहकर लेबर का काम करता था एवं मृतक रेखा बाई अपने दोनों बच्चों के साथ भुज में रहती थी घटना के वक्त घर में दोनों छोटे बच्चे थे बच्चों का रोना बिलखना सुनकर पड़ोसियों ने घर में आकर देखा तो रेखा बाई फांसी पर लटक रही थी जिसकी सूचना पड़ोसियों द्वारा डायल हंड्रेड के माध्यम से रामपुरा थाने को दी गई डायल हंड्रेड रामपुरा की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुरा भिजवाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप कर आत्महत्या के कारणों की विवेचना जारी है रामपुरा क्षेत्र में बीते डेढ़ माह में फांसी की 7 वी घटना है