अज्ञात युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

बरडिया- रठाजना थाना क्षेत्र के गांव बाजनी मे अज्ञात लाश मिलने के बाद गांव में फैली सनसनी
घटना की सूचना मिलते ही रंठाजना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद एसपी, एएसपी डिप्टी सहित डाॅग स्क्वायट व मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (MIU) भी मौके पर पहुंचे है।
रंठाजना थाना प्रभारी देवीलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, दोपहर करीब 12.30 बजे सूचना मिली थी कि ग्राम बाजनी में अमृत शर्मा के खेत की मैड़ पर एक युवती की लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा, और अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई।
घटना की जानकारी पर एसपी, एएसपी और डिप्टी सहित डाॅग स्क्वायट की टीम भी मौके पर पहुंची। मृतिका की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच की बताई जा रही है। मृतिका युवती कौन है, और कहां की रहने वाली है। इस संबंध में कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है। फिलहाल पुलिस की टीमे और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, और मामले की जांच की जा रही है।