अठाना (निप्र)। क्षेत्र में अतिक्रमण इन दिनों बड़े ही धड़ल्ले से हो रहा है पर क्षेत्र के पटवारी चुपचाप बैठे हुए है कहीं पर सरकारी हेड पंप अतिक्रमण की गिरफ्त में तो कहीं श्मशान घाटों पर रोडियो के ढेर लगे हुए है धीरे धीरे अब क्षेत्र अतिक्रमण की गिरफ्त में मंडराने लगा है फिर भी जिम्मेदार लोग सब जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं जिसके कारण बेजान भूमियों को अपनी गिरफ्त के हवाले करने वाले नुमाइंदे बेखौफ होकर अपनी चादर फैला रहे हैं, अब देखना यह है कि क्षेत्र के पटवारी साहब नगर का भ्रमण कर शासकीय भूमि से अतिक्रमण मुक्त करेंगे।