अरबन बैंक कपासन शाखा का ग्राहक संपर्क अभियान व ग्राहक मेला संपन्न

*अरबन बैंक कपासन शाखा का ग्राहक संपर्क अभियान व ग्राहक मेला संपन्न*
*ग्राहकों का विश्वास अरबन बैंक की पूंजी -डाॅ आई. एम. सेठिया*
चित्तौड़गढ़ 7 नवंबर, 2022(अमित कुमार चेचानी)। चित्तौड़गढ़ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डॉ आई.एम.सेठिया ने कहा की अरबन बैंक समाज के छोटे व्यक्तियों का छोटा बैंक जरूर है, लेकिन ग्राहक सेवा के नाते प्रतिस्पर्धात्मक युग में निजी एवं राष्ट्रीय बैंकों के समकक्ष सेवाएं बैंक के ग्राहकों को उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। ग्राहकों का विश्वास ही अरबन बैंक की पूंजी है। ये विचार उन्होंने अरबन बैंक की कपासन शाखा के स्थापना दिवस पर नंदवाना समाज भवन कपासन में आयोजित ग्राहक मेला एवं विशाल ग्राहक संपर्क अभियान को मुख्य अतिथि के नाते संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा की बैंक ने ग्राहकों की जमाओ के सुरक्षा के साथ साथ शाखाओं को आधुनिकतम तकनीक से जोड़ते हुए मोबाइल बैंकिंग व यूपीआई से बैंक के जुड़ जाने से अब 24 घंटे धन हस्तांतरण सुविधा उपलब्ध हो पा रही है। सहकार से समृद्धि व संस्कार की चर्चा करते हुए ग्राहकों से आहवान किया कि बच्चे के जन्म लेते ही उसे बैंक में खाता खुलवाकर सहकारिता का बीजारोपण करे ताकि भावी पीढ़ी के नाते जीवन भर संस्कारित जीवन जी सके।
बैंक प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी ने कहा की बैंक स्थापना से लेकर अब तक अरबन बैंक ने बैंकिंग कार्य के साथ साथ सामाजिक सहभागिता में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विशिष्ठ अतिथि के नाते बैंक निदेशक बालकिशन धुत, रणजीत सिंह नाहर, हेमंत शर्मा, कल्याणी दीक्षित, बाबर मल मीणा, राजेश काबरा, वरिष्ठ अधिवक्ता बालेन्द्र कोठारी, नगरपालिका उपाध्यक्ष एजाज अली, बंशी लाल लड्ढा एडवोकेट ने भी विचार व्यक्त कर बैंक शाखा के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए बैंक से जुड़कर सहकारिता को मजबूती प्रदान करने का आग्रह आमजन से किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बैंक अध्यक्ष डाॅ सेठिया सहित अतिथिगणों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बैंक शाखा प्रबंधक अंकित श्रीवास्तव, दामोदर लाल चेचाणी, मनीष पराशर, अभिषेक टेलर, आशीष बारेगामा ने अथितियो को उपरणा पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में अशोक शर्मा ,श्याम लाल पलोड़, शांति लाल सेठ, दिलीप बारेगामां, अशोक वैष्णव, अख्तर हुसैन, राजा नीलगर, अली अंसारी, धीरज कुमावत भूरालाल कुमावत, नंद लाल गर्ग, नंदकिशोर टेलर, भागीरथ चंदेल, कुणाल उपाध्याय, बादशाह सिंह, सोहनलाल उपाध्याय आदि में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन व आभार शाखा प्रबंधक अंकित श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।
ऋण मेले में 63 लाख की तत्काल स्वीकृतियां
बैंक महाप्रबंधक दिनेश खंडेलवाल के अनुसार प्रबंध निदेशक वन्दना वजीरानी ने सुबह शाखा परिसर में ऋण मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया तथा 3 बजे तक आयोजित ऋण मेले में 13 ग्राहकों से 80 लाख के ऋण प्रस्ताव प्राप्त हुए जिसमे से 63 लाख रुपए की औपचारिक ऋण स्वीकृतियां प्रदान की गई। अब आवश्यक दस्तावेजों के निष्पादन के साथ से ऋण राशि वितरित की जाएगी।
अरबन शुभचिंतकों का किया अभिनंदन
बैंक प्रबंधक प्रशासन जे. पी. जोशी के अनुसार बैंक से जुड़े गणमान्य बंधु सतीश नंदवाना, पार्षद सुनील चंडालिया, संदीप सोमानी, राधेश्याम वैष्णव, गोविंद सिंह पंवार, गजेंद्र बाघमार, पुष्पा वैष्णव, एडवोकेट अशोक शर्मा, अशोक विजयवर्गीय, सुरेश दुग्गड, आशीष सोनी आदि का उपरना पहनाकर बैंक को सदैव सहयोग प्रदान करने के लिए अभिनंदन किया। अध्यक्ष डाॅ. आई. एम. सेठिया ने भी सभी का स्वागत अभिनंदन कर बैंक को स्नेह प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।