अरबन बैंक निदेशक मण्डल बैठक सम्पन्न , अरबन ऋण मेले का होगा आयोजन – डाॅ. सेठिया

अरबन बैंक निदेशक मण्डल बैठक सम्पन्न
अरबन ऋण मेले का होगा आयोजन – डाॅ. सेठिया
चित्तौड़गढ़ 27.10.2022(अमित कुमार चेचानी)। चित्तौड़गढ़ अरबन को-आॅपरेटिव बैंक लिमिटेड़ के चेयरमेन डा. आई.एम. सेठिया की अध्यक्षता में सम्पन्न निदेशक मण्ड़ल की बैठक में व्यवसाय वृद्धि के मद्धेयेनजर सभी शाखा केन्द्रों पर अरबन ़ऋण मेले का आयोजन करने, योजनाओं की जानकारी देने के लिए विशेष ग्राहक सम्र्पक अभियान चलाने का निर्णय किया गया।
प्रबन्ध निदेशक वंदना वजीरानी के अनुसार बैंक उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना, निदेशक सीए दिनेश सिसोदिया, राधेश्याम आमेरिया, रणजीत सिंह नाहर, वृद्धिचन्द कोठारी, हरीश आहूजा, बालकिशन धूत, बाबरमल मीणा, सीए दिप्ती सेठिया, कल्याणी दीक्षित, राजेश काबरा, हेमन्त शर्मा, सीए नीतेश सेठिया, के सानिध्य में सम्पन्न बैठक में बैंक कीं व्यवसायिक प्रगति, अतिदेय खातो में ऋण वसुली, नवीन ऋण स्वीकृतियाॅं एवं यूपीआई सहित सहकारी एवं बैंकिंग समीट आयोजन की समीक्षा की गई।
प्रबन्धक निदेशक वंदना वजीरानी ने इन्दौर में आयोजित राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन में पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा प्रदत्त मोबाई बैंकिंग अप्लीकेशन के जिये अवार्ड़ की जानकारी दी जिस पर निदेशक मण्ड़ल ने हर्ष व्यक्त किया। बैंक द्वारा निम्बाहेड़, बेगु, बडी सादडी एवं कपासन में नवम्बर माह में ग्राहक संपर्क आयोजन के साथ ही आगामी 12 जुलाई को एक द्विवसीय स्टाफ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने तथा कमेटी बैंकठो के माध्य से विभिन्न विषयो पर व्यापक चर्चा का निर्णय किया गया। बैठक का संचालन वन्दना वजीरानी ने किया एवं आभार उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना ने किया।