अरबन बैंक ने मनाया 69वां सहकार सप्ताह

अरबन बैंक ने मनाया 69वां सहकार सप्ताह
नवाचार से ही आगे बढ़ना संभव’ – डाॅ आई. एम. सेठिया
सहकारिता का भाव जीवन में हर कदम पर जरूरी – राजश्री गांधी
चितौड़गढ 18.11.2022 शनिवार। रेफकब निदेशक एवम चितौड़गढ़ अरबन को-आॅपरेटिव बैंक लि. अध्यक्ष डाॅ आई.एम. सेठिया में कहा की बैंकिंग सहित जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सूचना एवम तकनीकी व प्रतिस्पर्धा के युग में आगे बढ़ने के लिए नवाचार को अंगीकार करना जरूरी है। जमाना बदल रहा है और यदि हम जमाने के अनुसार कदम से कदम मिलाकर नहीं चले तो फिर सफलता के साथ जीवन में आगे बढ़ना संभव नहीं ही होगा। ये विचार उन्होंने चितौड़गढ़ अरबन को-आॅपरेटिव बैंक लि. द्वारा सहकार सप्ताह के चौथे दिन आयोजित नवाचार विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा की अरबन बैंक द्वारा समय समय पर नवाचार को अंगीकार करने का ही परिणाम है कि हम राष्ट्रीयकृत व निजी बैंकांे के समकक्ष सेवाएं दे पा रहे है।
समारोह के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक की सेवानिवृत प्रबंधक और जनचेतना मंच महिला शाखा की प्रांतीय अध्यक्ष राजश्री गांधी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि जीवन के हर कदम पर सहकारिता का भाव होना अत्यंत जरूरी है। सीमित साधनों के बावजूद सहकारी बैंकों ने नवाचार को अंगीकार कर ग्राहकों को सेवाए देने का ही परिणाम सहकारिता के प्रति प्रगाढ़ जनविश्वास का होना है।
समारोह के विशिष्ठ अतिथि केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक नाना लाल चावला ने कहा कि सरकारी योजनाओं का सीधा व त्वरित लाभ ग्राम स्तर तक मिल रहा है यह नवाचार का ही परिणाम है। विशिष्ठ अतिथि अधिशाषी अधिकारी सुनील जागेटिया सहकार संघ के सचिव घनश्याम कुमावत व अरबन बैंक निदेशक हेमंत कुमार शर्मा व पूर्व उपरजिस्ट्रार एवं बैंक निदेशक राधेश्याम आमेरिया ने कहा कि सहकारी क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन नवाचार के कारण ही हो पाया है। विचार गोष्ठी में अरबन बैंक के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषभ सुराणा, जन चेतना मंच के प्रांतीय मंत्री नंदकिशोर पारीक, झांतला माता समिति के निर्भय शंकर जोशी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। प्रारंभ में प्रबंधक प्रशासन जे.पी. जोशी, ऋण अधिकारी राजेश अवस्थी, अधिकारी राकेश दशोरा, अनिरुद्ध मालू, अभिषेक टेलर, निखिल तनवानी, मनीष पाराशर, मुकेश लढ़ा ने अतिथियों का उपरणा से स्वागत अभिनंदन किया। संचालन महाप्रबंधक दिनेश खंडेलवाल ने किया व आभार व्यक्त प्रबंधक प्रशासन जे पी जोशी ने व्यक्त किया।