अवसर दिया तो वार्ड विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे मोतीलाल धाकड़ पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्रमांक (2)

*अवसर दिया तो वार्ड विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे —– मोतीलाल धाकड़ पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्रमांक (2)*
*वार्ड विकास के लिए दे आशीर्वाद*
सिंगोली:- अगर आप लोगों ने अवसर दिया तो वार्ड विकास के नए आयाम वार्ड में स्थापित होंगे हमारा वार्ड सबसे सुंदर होगा स्वच्छ होगा उक्त बातें वार्ड क्रमांक दो से भाजपा के पार्षद पद उम्मीदवार श्री मोती लाल धाकड़ ने मंगलवार को वार्ड के मतदाताओं को वार्ड विकास को लेकर अपने लक्ष्य से अवगत कराते हुए कहीं श्री धाकड़ ने कहा कि वार्ड में भरपूर विकास के लिए आप सभी भाजपा को आशीर्वाद दें और ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाएं उन्होंने कहा कि वह नेता नहीं सेवक बनकर जनता की सेवा करते आए हैं और करते रहेंगे यही मेरा लक्ष्य है श्री धाकड़ ने मतदाताओं से कहा कि आप लोगों को किसी भी कार्य के लिए भटकना नहीं पड़ेगा मैं हर वक्त आपके कार्य के लिए उपलब्ध रहूंगा केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं से वार्ड के प्रत्येक मतदाता को लाभ दिलाना मेरा मिशन है वार्ड में भरपूर विकास कराकर वार्ड को नगर में विकसित वार्ड बनाने का प्रयास करूंगा स्वच्छता के लिए कचरा वाहन वार्ड के प्रत्येक घर पहुंचेगा वार्ड की नालियां प्रतिदिन साफ होगी प्रत्येक गली में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कर हर गली मैं उजाला होगा वार्ड के प्रत्येक नागरिक को प्रतिदिन स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी आप लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी महसूस नहीं होने दूंगा इतना विश्वास में आप लोगों को दिलाता हूं उन्होंने मतदाताओं से विनम्र निवेदन किया कि वह वार्ड में भरपूर विकास के लिए भाजपा के कमल को खिलाकर उन्हें भारी मतों से आशीर्वाद दें