होम

अवैध अफीम की खेती का भंडाफोड़ पुलीस व सिबिएन की संयुक्त बड़ी कारवाही जावद तहसील के गांव बावल का मामला | The News Day

*नीमच।* जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बावल के समीप खेतों के बीच मे की जा रही अवैध अफीम की खेती पर जावद पुलिस व केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने दबिश देते हुए बड़े पैमाने पर अवैध अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि करीब 16 आरी अवैध अफीम यहां पर बोई गई थी जिसके डोडे भी निकल आए थे। और कुछ ही समय के बाद यह अफीम की फसल पक कर तैयार होने वाली थी। उससे पहले ही जावद पुलिस व केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने भांडाफोड़ करते हुए अवैध अफीम की फसल को नष्ट करवाया। जैसे ही आज अचानक से दल-बल के साथ बड़ी संख्या में पुलिस  गांव में पहुंची तो इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ देर तक क्षेत्र के ग्रामीणों को समझ ही नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है। इस कार्रवाई के दौरान नीमच जिले की जावद, नयागांव, नीमच सिटी व बघाना सहित अन्य थानों के पुलिस जवान व अधिकारी मौजूद थे। फिलहाल मौके पर कार्रवाई जारी है इतने बड़े पैमाने पर इसमें अवैध अफीम बो रखी थी इसका आधिकारिक रूप से खुलासा होना बाकी है लेकिन इस बड़ी कार्रवाई से यह साफ हो गया कुछ ही समय के बाद बड़े स्तर पर तस्करी होना थी। गौरतलब है कि मालवा के नीमच-मंदसौर जिले में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जाती है और केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को अफीम के लाइसेंस जारी किए जाते हैं जिसका वितरण नारकोटिक्स विभाग द्वारा किसानों को किया जाता है।

Source link

Related Articles

Back to top button