नीमच

अवैध लकड़ी का परिवहन करते एक वाहन किया जप्त

मुखबिर/ शिकायतकर्ता की सूचना के आधार पर रेंज रामपुरा अंतर्गत आज दिनांक 12 मार्च 2023 को बिना टीपी के काष्ठ का परिवहन ट्रैक्टर ट्रॉली से होते हुए पाए जाने पर ट्रैक्टर ट्रॉली काष्ठ सहित ग्राम कुंडलिया के पास राजस्व क्षेत्र से जप्त की जाकर मध्य प्रदेश वनोपज अभिवहन नियम 2000 के तहत वन अपराध प्रकरण दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया । जप्त ट्रैक्टर ट्रॉली डिपो प्रभारी के सुपुर्द में दी जाकर रेंज कैंपस रामपुरा में खड़ी की गई ,आगे की जांच जारी है ।

Related Articles

Back to top button