नीमच

आंध्रप्रदेश के आयुष कमिश्नर पहुंचे गांव भाटखेड़ी, नवाचारी किसान कमलाशंकर विश्वकर्मा की औषधीय वाटिका का भ्रमण किया

आंध्रप्रदेश के आयुष कमिश्नर पहुंचे गांव भाटखेड़ी
नवाचारी किसान कमलाशंकर विश्वकर्मा की औषधीय वाटिका का भ्रमण किया

भाटखेड़ी/नीमच (मप्र)। आंध्रप्रदेश के आयुष विभाग के कमिश्नर श्री रामलु एवं औषधीय एवं सुगंधित पादप बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक कुमार ने भाटखेड़ी के प्रगतिशील एवं नवाचारी किसान कमलाशंकर विश्वकर्मा के खेत पर उद्यानिकी विभाग नीमच के अधिकारियों के साथ विज़िट किया एवं औषधीय पौधों की वाटिका का निरीक्षण किया। उनके साथ मे जिला उद्यानिकी अधिकारी (पूर्व) श्री सुभाष शर्मा, मनासा खंड उद्यान विस्तार अधिकारी श्री जितेन्द्र धाकड़ एवं जावद खंड की अधिकारी सुश्री आरती शर्मा भी साथ थी।

IMG 20220907 WA0028
उनके खेत पर कौंच बीज (केमच), वराहीकंद (जटाशंकरी), गिलोय, नीली एवं सफेद अपराजिता, घृतकुमारी (एलोवेरा), कंटकारी, हड़जोड़, हरसिंगार (परिजात), गुड़हल, नागदौन, अपामार्ग (लटजीरा), धतूरा, कनेर, कडुनाय (नामी), शिवलिंगी (पुत्र जीवक वटी), किंकोडा, विधारा की बेल, छोटी एवं बड़ी दूधी, शतावरी, मूषपर्णी, बहुफली, अतिबला, छोटा गोखरू (शंखेश्वर), कचनार, पलाश, मेहंदी, बेशर्म बेल/बेहया, खैर, अश्वगंधा, आंवला, बहेड़ा, अरंडी, ईमली, नीम, सीताफल आदि औषधियां वर्तमान में उपलब्ध है।
साथ ही उन्होंने बाँस मिशन में लगाये गए बाँस के खेत का भी भ्रमण किया।

Related Articles

Back to top button