होम

आई ए एस की परीक्षा में मेवाड़ विश्वविद्यालय का भी रहा दबदबा, सफल छात्र एवम छात्राएं अपनी प्रतिभा से करें राष्ट्र निर्माण – डा अशोक गदिया

*आई ए एस की परीक्षा में मेवाड़ विश्वविद्यालय का भी रहा दबदबा*

*सफल छात्र एवम छात्राएं अपनी प्रतिभा से करें राष्ट्र निर्माण – डा अशोक गदिया*

चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। हाल ही में आए यूपीएससी की परीक्षा परिणाम में भी मेवाड़ विश्वविद्यालय  का भी दबदबा रहा है। मेवाड़ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अध्यनरत विद्यार्थियों का वर्ष 2022 की परीक्षा में  विभिन्न छात्र एवम छात्राओं का आई ए एस में चयन हुआ, जिसमें दिव्या को 105 वीं, शालू 453, अंजू मीणा 877, रिदम आनंद को 895 वीं रेंक प्राप्त हुई है।

मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया ने सफल विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण करने का आह्वान किया।
निदेशक प्रो. डॉ. लोकेश शर्मा ने प्रो सुनील कुमार सिंह की इस उपलब्धि को मेवाड़ विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया।
मेवाड़ विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग के प्रोफेसर सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में प्रतिवर्ष बहुत से विद्यार्थियों का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में चयन होता है।  इसी क्रम में  इस वर्ष भी चार विद्यार्थियों का आई ए एस की परीक्षा में चयन हुआ है। गौरतलब है कि सुनील कुमार सिंह मेवाड़ विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग के प्रोफेसर हैं और साथ ही दिल्ली में अपने कोचिंग संस्थान  अभिव्यक्ति आई ए एस  में भी कई सत्रों में इतिहास और अर्थव्यवस्था का विद्यार्थियों को अध्यापन करते हैं। साथ ही ऑनलाइन एजुकेशन के  माध्यम से भी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाते हैं  और आपके  संपादन में पत्रिका भी निकलती हैं। सुनील कुमार सिंह  की इस उपलब्धि पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ अशोक कुमार गदिया, कुलपति डॉ. आलोक मिश्रा, डीन एकेडमिक डी. के. शर्मा, प्रतियोगी परीक्षा की निदेशक प्रोफेसर लोकेश शर्मा, प्रोफेसर एमेरिट्स डॉ.चित्रलेखा सिंह, अतिरिक्त निदेशक शांति लाल सुथार  एवं विश्वविद्यालय के सभी प्रोफेसर व विद्यार्थियों ने शुभकामना  एवं बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button