होम

*आओ किसी के जीवन में खुुशियां का चिराग जलाएं,दीपावली सार्थक बनाएं*

*आओ किसी के जीवन में खुुशियां का चिराग जलाएं,दीपावली सार्थक बनाएं*

दीपोत्सव भारतीय संस्कृति का ऐसा महान पर्व है जिसका सर्वाधिक इंतजार होता है। ये पर्व सभी के जीवन में खुशियों की रोशनी करने के साथ उत्साह व उमंग का माहौल निर्मित करता है। पिछले वर्ष दो वर्ष कोरोना महामारी के चलते दीपावली की खुशियां भी कुछ हद तक प्रभावित हुई थी। इस बार फिर मौका आया है हम सभी मिलकर इस महापर्व की खुशियां मनाएं और हमारा प्रयास रहे कि इस दिन हम सबको खुशियां बांट सके। हमारे कारण किसी के अंधेरे जीवन में रोशनी का नया चिराग जलता है तो उससे बेहतर व सार्थक दीवाली कुछ नहीं हो सकती। इस दीपावली हम संकल्प करे कि हम ऐसा कार्य करेंगे जिससे किसी निराश व असहाय के जीवन में खुशियों का नया सवेरा आए और हम खुशियों से भरी अपनी झोली से सबको खुशियां बांटते जाए और भगवान की ऐसी कृपा हो कि किसी के जीवन में दुःख का आगमन न हो पाए और इंसान हंसता-मुस्कराता तनाव रहित जीवन जी पाए। आप सभी को दीपोत्सव पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

 *वंदना वजीरानी,* प्रबंध निदेशक, चित्तौड़गढ़ अरबन कोऑपरेटिव बैंक

Related Articles

Back to top button