आकाशवाणी के हजारों कैजुअलकर्मी हो गये है बेरोजगार, प्रसार भारती के सामने धरना-प्रदर्शन की पूर्व तैयारी

*आकाशवाणी के हजारों कैजुअलकर्मी हो गये है बेरोजगार*
*प्रसार भारती के सामने धरना-प्रदर्शन की पूर्व तैयारी*
*कैजुअल यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में*
नई दिल्ली। ऑल इंडिया रेडियो कैजुअल अनाऊंसर एंड कम्पीयर यूनियन (रजिस्टर्ड) नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 11,12 दिसम्बर को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीहरिकृष्ण शर्मा ‘शिमला’ की अध्यक्षता में नेहरू युवा केन्द्र नई दिल्ली में आयोजित की जायेगी।
यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव श्रीपाल शर्मा ‘सूरतगढ़’ ने बताया कि बैठक में कैजुअलकर्मियों के नियमितिकरण की माँग सहित बाकी समस्त समस्याओं के मध्यनज़र आगामी दिनों में प्रसार भारती के समक्ष धरना-प्रदर्शन और क्रमिक अनशन की तैयारी पर चर्चा की जाएगी।
ग़ौरतलब है कि पिछले तीन महीनों में प्रसार भारती के उच्च अधिकारियों से आकाशवाणी केन्द्रों में कैजुअल की समस्याओं को लेकर यूनियन की तीन मीटिंग्स हो चुकी है। हालाँकि हर बार प्रसार भारती के उच्च अधिकारी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हैं लेकिन निराकरण नहीं करते और तमाम समस्याएँ जस की तस कायम है।
*माननीय न्यायालय द्वारा रोक के बावजूद करवाये जा रहे हैं कई आकाशवाणी केन्द्रों पर नये ऑडिशन*
उपाध्यक्ष नवीन भारद्वाज ‘कुरूक्षेत्र’ ने बताया कि माननीय न्यायालय द्वारा रोक के बावजूद कई आकाशवाणी केन्द्रों पर नये ऑडिशन करवाये जा रहे हैं जबकि पुराने कैजुअलकर्मियों को भी पर्याप्त ड्यूटी नहीं मिल रही है। यूनियन के कई सदस्यों की ड्यूटी बरसों से बन्द है उनकी ड्यूटी शुरू नहीं की जा रही है। बहुत से आकाशवाणी केन्द्रों के स्थानीय कार्यक्रम बन्द करके केन्द्रों को विविध भारती रिले सेंटर बना दिया गया है जिससे तीनों सभाओं में कैजुअलकर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है। हजारों कैजुअलकर्मी बेरोजगार हो गये हैं। कैजुअलकर्मियों की ड्यूटी फीस में नियमानुसार वृद्धि नहीं की गई है और कार्यक्रमों में कटौती करके ड्यूटी फीस को घटाकर कुठाराघात किया गया है।
उपरोक्त समस्त समस्याओं की और प्रसार भारती का ध्यान दिलाने के लिए मीटिंग में धरना-प्रदर्शन सम्बधी ऐजेंडा तैयार किया जाएगा। इस दौरान प्रसार भारती और डीजी महानिदेशालय के साथ यूनियन की मीटिंग भी सम्भव है। इसके अलावा न्यायालय में चल रहे, यूनियन के मामलों पर सम्बधित अधिवक्ताओं से विचार विमर्श करके आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
बैठक में यूनियन के वार्षिक आय व्यय विवरण, कार्यकारिणी का विस्तार करने और आगामी वर्ष 2023 में अधिकाधिक सदस्य संख्या बढा़ने पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में समस्त प्रस्ताव कार्यकारिणी के बहुमत और सर्वसम्मति से पारित किये जायेंगे।
मीटिंग में यूनियन के अध्यक्ष श्रीहरिकृष्ण शर्मा शिमला,महासचिव एडवोकेट श्रीपाल शर्मा सूरतगढ़,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संज्ञा टंडन बिलासपुर,रेशमा इन्दुरकर नागपुर, नवीन भारद्वाज कुरूक्षेत्र, हेमन्त कुमार कोटा,कोषाध्यक्ष राधा पाठक नई दिल्ली, सचिव अन्जू तिवारी बनारस, डाॅ.रिज़वाना ख़ान बालाघाट, सहसचिव डाॅ.अतुल श्रीवास्तव सागर, डाॅ.दीपेश यादव झालावाड़, संगठन सचिव नरेन्द्र कौशिक धरतीपकड़ हिसार, मनोजकुमार सिंह दिल्ली,सहायक सचिव प्रीति त्यागी दिल्ली, प्रेस सचिव नरेश वर्मा सूरतगढ़, सदस्य सावित्री देवी हिसार, अन्जू पाण्डेय व अर्चना गोयल दिल्ली आदि भाग लेंगे।