आकाश इस्ंटीट्यूट के चेयरमैन डाॅ. जे.सी. चौधरी मेवाड़ विश्वविद्यालय में

शिक्षण के साथ विद्यार्थियों को प्रेरित करना शिक्षक को बनाता है सम्पूर्णः डाॅ. जे.सी. चौधरी
आकाश इस्ंटीट्यूट के चेयरमैन डाॅ. जे.सी. चौधरी मेवाड़ विश्वविद्यालय में
चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। पढ़ाने के साथ-साथ विद्यार्थियों को प्रेरित करने वाला सम्पूर्ण शिक्षक होता है। शिक्षक विद्यार्थियों में न केवल विषय कौशल प्रदान करता है बल्कि उनमें एक महान इंसान बनने की प्रेरणा भी भरता है। इस तरह से शिक्षक एक समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उक्त विचार शनिवार को मेवाड़ विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में आकाश इंस्टीट्यूट के प्रबन्ध निदेशक जे.सी. चौधरी बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त कर रहे थे। उन्होने कर्म आधारित जीवन शैली पर बल देते हुए कहा कि बिना किसी से ईर्ष्या किए हमें सदैव ईमानदारी के साथ काम करते रहना चाहिए। जीवन में यदि किसी ने बिना किसी का बुरा सोचे कार्य करने की भावना रखी तो उसे सफल होने से कोई रोक नहीं सकता। अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि हमेशा ईश्वर पर विश्वास रखें। यह आपको जीवन में कभी गिरने नहीं देगा। जीवन में कितनी भी कठिनाईयां क्यों न हो, आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति आपको आपका मुकाम अवय ही दिलाएगी। मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ. आोक कुमार गदिया ने डाॅ. चौधरी के जीवन संघर्षों को याद करते हुए कहा कि डाॅ. जे. सी. चौधरी ने हजारो-लाखों डाॅक्टर्स और इंजिनियर्स को तैयार करके न केवल उन बच्चों का भविष्य बनाया बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी दूरदर्शी सोच ने आज उन्हें एक शिक्षक से लाखों युवाओं के बेहतर भविष्य का प्रेरणा पुंज बना दिया। उनकी आकाश जैसी ऊंची सोच ने आकाश इन्स्टीट्यूट को दुनिया में प्रसिद्ध कर दिया। डाॅ. चौधरी भावी युवा उद्यमियों के लिये लिविंग लिजेण्ड का बेहतरीन उदाहरण हैं। स्वागत भाषण देेते हुए कुलपति प्रो. (डाॅ.) आलोक मिश्रा ने कहा कि डाॅ. जे.सी. चौधरी जैसे प्रसिद्ध व्यक्तित्व प्रत्येक विद्यार्थी के लिये प्रेरणा के स्त्रोत है। यह हमारा सौभाग्य है कि डाॅ. चैधरी ने मेवाड़ विश्वविद्यालय से डाॅक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वन्दना, कुलगीत से तथा समापन राष्ट्रगान से हुआ। अतिथि का स्वागत बुके एवं अंगवस्त्रं भेटकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान डाॅ. चौधरी के जीवन पर आधारित शाॅर्टफिल्म का प्रदर्शन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन ओएसडी एच विधानी ने किया। कार्यक्रम के सांध्यकालीन सत्र में डाॅ. चैधरी द्वारा मेवाड़ आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया गया तथा मेवाड़ अभिव्यक्ति समूह द्वारा प्रो. चित्रलेखा सिंह के निर्देशन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर समाज सेविका कमला गदिया, मेवाड़ एज्युकेशन सोसायटी के चेयरमैन गोविन्द लाल गदिया, राधा कृष्ण गदिया, सुनील गदिया, डाॅ. अलका अग्रवाल, प्रतिकुलपति आनन्द वर्द्धन शुक्ला, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डी. के. शर्मा, डायरेक्टर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हरीश गुरनानी, उपकुलसचिव दीप्ति शास्त्री सहित समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।