आगामी त्योहारों के मद्देनजर रामपुरा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
शहर में अमन शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से रामपुरा नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। एसडीओपी महोदय यशस्वी शिंदे की अध्यक्षता में निकाले गए गए फ्लैग मार्च में लोगों से शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई। फ्लैग मार्च थाना रामपुरा से शुरू होकर बाजीपुरा कुशालपुरा लालबाग छोटा बाजार सब्जी मंडी जगदीश मंदिर बस स्टैंड होता हुआ पुनः थाने पहुंचा रामपुरा थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद ने बताया कि जिला नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशों पर रामपुरा में आगामी त्यौहार होली धूलंडी रंग पंचमी एवं हनुमान जयंती नवरात्रि में अमन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया है। इस फ्लैग मार्च में मनासा कुकड़ेश्वर रामपुरा के पुलिस थानों की पुलिस कर्मी सहित एसडीओपी महोदय तहसीलदार महोदय सहित नगर सुरक्षा समिति के जवान शामिल थे। होली जैसे सामाजिक समरसता के त्यौहार पर कुछेक अराजक तत्व शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें इस फ्लैग मार्च से संदेश दिया गया है कि अगर वह अमन, शांति सहित सौहार्द और भाईचारक माहौल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसडीओपी महोदय यशस्वी शिंदे ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि बाजारों में किसी भी संदिग्ध वस्तु और संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। एसडीओपी महोदया ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कहा कि शहर वासियों को सुरक्षा के मद्देनजर सहित शहर की सिक्योरिटी को पुख्ता करने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है।