नीमच

आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के निमित्त गांव भदाना में निकली तिरंगा वाहन यात्रा देश भक्ति के गानों पर थिरके युवा वाहन रैली में उमड़ा युवाओं का सैलाब

भदाना

आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने एवं आमजन में राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को लेकर गांव गांव में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर रेलिया जन जागरूकता एवं वाहन रैलियों के माध्यम से लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूक किया जा रहा है इसी कड़ी में रामपुरा तहसील मुख्यालय के भदाना गांव में गांव के युवाओं ने तिरंगा यात्रा के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत भदाना में तिरंगा यात्रा वाहन रैली की शुरुआत पुरोहित गैस एजेंसी से होकर भदाना के बस स्टैंड चोराहे से होकर पूरे गाँव मे वाहन रैली ग्राम पंचायत से होते हुए पुनः पुरोहित गैस एजंसी तक सम्पन्न हुई इस वाहन रैली में संघ व बजंरग दल के कार्यकता के साथ ही जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता में भदाना सरपंच श्री मानसिंह रावत, गैस एजेंसी संचालक कन्हैयालाल पुरोहित, नानालाल जी रावत, दिलीप रावत, पारस रावत, हजारीलाल रावत, अर्जुन रावत, विष्णु रावत,ओमप्रकाश रावत, प्रहलाद रावत, घनश्याम रावत सुभाष रावत , देवकिशन कीर,मथुरालाल कीर ,पंकज रावत ,ईश्वर रावत, उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button