आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्मृति उद्यान बोर्ड खोल कर फेंका स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का अपमान

रामपुरा :-मनासा विधानसभा के क्षेत्र के प्रथम विधायक एवं महान स्वतंत्रता संग्रामी सेनानी जिनके नाम पर नगर परिषद रामपुरा में बाल उद्यान स्थापित है विगत लंबे समय से नगर परिषद द्वारा रामलाल पोखरना उद्यान का बोर्ड हटा दिया हैं उन्हें अब तक नहीं लगाया गया है मात्र उद्यान की एक दीवार की ओर रामलाल पोखरना उद्यान लिखा गया है जिससे यह प्रतीत नहीं होता है कि नगर परिषद ने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ने वाले के प्रति कितना सम्मान है एक बार पोखरना जी को मिलने वाले ताम पत्र परिषद को सौंप दिए गए थे जो रद्दी के ढेर में पड़े हुए थे उनके पुत्र निर्मल पोखरना द्वारा आपत्ति किए जाने पर जिला प्रशासन ने उनतमाम पत्रों को सहज कर सुव्यवस्थित नगर पंचायत में लगवाया और वर्तमान में उनके नाम का बोर्ड हटाकर फेंक रखा है ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति में स्थापित बोर्ड हटाना कुंठित मानसिकता का परिचय दे रही है जिला प्रशासन को बोर्ड लगवाने वैधानिक कार्रवाई करना चाहिए