आज शिवालय में नंदी की प्रतिमाओ दूध और जल के ग्रहण की खबर

नीमच । आज शिवालय में नंदी की प्रतिमाओ दूध और जल के ग्रहण की खबर ने भक्तों में हलचल मचा दी है जिले सहित प्रदेशभर के अन्य जिलों के शिव मंदिर मैं लोग पहुंचने लगे और लोगों का कहना है कि नंदी दूध पी रहे हैं इंटरनेट और सोशल मीडिया पर इनकी वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में पहुंचने लगे हैं |शिव मंदिर में भी भक्तनंदी प्रतिमा को दूध पिलाने पहुंचे।दूध पिलाने आए कई लोगों का कहना था कि हमने भी नंदी को दूध पिलाया और इस बात की सूचना अन्य रिश्तेदारों को दी।भगवान के दूध की सूचनाओं ने 2 साल पहले 2019 में सुर्खिया बटोरी थी। 2019 में पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है। नंदी द्वारा दूध पानी की बात पर कुछ भक्तों का कहना है कि महाशिवरात्रि पर शिव आराधना से प्रसन्न नंदी देवता दूध पी रहे हैं।
शिव भगवान के वाहन नंदी को दूध पिलाने के लिए प्रदेश के साथ ही नीमच वह अन्य शिव मंदिरों में लोग पहुंचे। हाथ में लोटा कटोरी और गिलास में दूध लिए महिलाओं का जमावड़ा कई शिव मंदिरों के बाहर नजर आया। अधिकांश लोग इंटरनेट पर वीडियो देखने के बाद मंदिरों में नंदी को दूध व जल पिलाने पहुंचे थे।
प्रदेश में यहां नीमच चित्तौड़ वह अन्य जिलों में दोपहर बाद सामने चम्मच भर कर पानी रखने से धीरे धीरे गायब हो रहा है