आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाना है मंत्री श्री सकलेचा शासन द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभ देकर गरीबों की जिंदगी बदलने का कार्य किया जा रहा है मंत्री श्री भार्गव

*आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाना है – मंत्री श्री सखलेचा*
*शासन द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभ देकर गरीबों कीे जिंदगी बदलने का कार्य किया जा रहा है – मंत्री श्री भार्गव*
*मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं श्री गोपाल भार्गव ग्राम बापचा में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में हुए शामिल*
आगर मालवा 28 अक्टूबर।/ बड़े हर्ष का विषय है कि जिले के 51 हजार परिवारों में हितग्राहियों को किसी न किसी योजना का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान यह आंकड़ा और भी बढ़ेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जनसेवा के इतने कार्य कर रहे हैं कि हर कोई उनके स्वागत के लिए तैयार है। हमें आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाना है। यह बात शुक्रवार को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत आगर-मालवा जिले के ग्राम बापचा में आयोजित जनकल्याण शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के साथ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री ने कही। शिविर में लोक निर्माण कुटीर, एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव भी उपस्थित रहे।
शिविर में संबोधित करते हुए मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान के लिए संकल्पित है, शासन द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभ देकर गरीबों की जिंदगी बदलने का कार्य किया जा रहा है। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि शासन की मंशा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्ति को पात्रता अनुसार मिले, यह सुनिश्चित करने हेतु मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसके माध्यम से गांव स्तर पर ही हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। गांव में पहुंचने पर मंत्री द्वय की ग्रामीण जनों ने ढोल बजाकर अगवानी की तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
*मातृशक्ति का जीवन सुखमय हो रहा है -मंत्री श्री सखलेचा*
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि आज मंत्री श्री सकलेचा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी योजना में पात्र है तो उसे लाभ दिया जायेगा। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से नहीं छुटेंगें। श्री सखलेचा ने कहा कि आने वाले 3 सालों में हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंच जाएं, इसके लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है। देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उनके हित में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मातृत्व वंदना योजना जैसी कई योजनाएं प्रारंभ की गई है, जिसका लाभ पाकर आज मातृशक्ति का जीवन सुखमय हो रहा है।
मंच से मंत्री द्वय ने जिले में सुशासन दल के नोडल अधिकारियों द्वारा एक लाख से अधिक हितग्राहियों को चिन्हित कर शासन की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करवाने पर हर्ष व्यक्त किया तथा कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा सहित पूरी टीम के कार्यों की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान समस्या निवारण में आगर मालवा जिला प्रदेश में अग्रणी जिलों में शामिल होने पर भी कलेक्टर सहित पूरी प्रशासनिक टीम की सराहना की गई। कार्यक्रम को अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित कर शासन की योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ लेने का आव्हान् ग्रामीणजनों से किया।
*मंच से हितलाभ वितरण*
मंत्री श्री भार्गव एवं मंत्री श्री सखलेचा ने शिविर में मंच से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, लाडली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।
*इनकी रही उपस्थिति*
शिविर में जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी, पूर्व विधायक गोपाल परमार, मुरली पाटीदार, करणसिंह यादव, दिलीप सखलेचा, बंटी ऊंटवाल, भेरूसिंह चौहान, ओम मालवीय, मंयक राजपूत, मनीष सोलंकी, प्रेम यादव, हरिनारायण यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, एसडीएम आगर राजेन्द्र सिंह रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन एमपी एग्रो प्रबंधक ओपी विजयवर्गीय ने किया तथा आभार जनपद सीईओ अनिल त्रिवेदी ने माना। विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे।