नीमच

आपका संभू सुतार एक बार फिर आपके द्वार वार्ड विकास के लिए दे भरपूर आशीर्वाद शंभू सुतार निर्दलीय प्रत्याशी क्रमांक (2) निर्दलीय प्रत्याशी को मिल रहा है वार्ड के मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद

*आपका संभू सुतार एक बार फिर आपके द्वार वार्ड विकास के लिए दे भरपूर आशीर्वाद ——- शंभू सुतार निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड क्रमांक (2)*

*निर्दलीय प्रत्याशी को मिल रहा है वार्ड के मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद*

सिंगोली:- आपका संभू सुतार एक बार फिर आपके द्वार वार्ड विकास के लिए दे भरपूर आशीर्वाद उक्त बातें वार्ड के मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी शंभूलाल सुतार ने कहीं उन्होंने मतदाताओं से कहा कि पूर्व में भी आप लोगों ने वार्ड विकास के लिए मुझे आशीर्वाद दिया विपरीत हालातों में भी मैंने वार्ड विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी और वार्ड में समुचित विकास हुए एक बार फिर मैं आप लोगों के बीच निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आपके बीच हूं मुझे आप लोगों के आशीर्वाद और स्नेह की जरूरत है और विश्वास है कि इस बार भी आप लोग भरपूर आशीर्वाद प्रदान कर विजय श्री का आशीर्वाद देंगे पूर्व में दिए गए आशीर्वाद का परिणाम है कि मैंने आप लोगों की मांग पर वार्ड में नवीन श्मशान घाट वार्ड की हर गली में सीसी सड़क निर्माण और वार्ड के मतदाताओं की धार्मिक आस्था का केंद्र शीतला माता मंदिर का जीर्णोद्धार आपके आशीर्वाद से संपूर्ण कराया है साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ भी मैंने वार्ड के पात्र व्यक्तियों को दिलाया है यह सब आप लोगों के सामने हैं और कहा कि उक्त वार्ड पूर्व में किस हालत में था यह मुझे बताने की जरूरत नहीं है मुझसे जितना बन पड़ा मैंने वार्ड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी मैं आप लोगों को एक बार फिर विश्वास दिलाता हूं कि अगर आप लोगों ने इस बार भी भरपूर आशीर्वाद दिया तो वार्ड में बचे हुए विकास कार्य संपन्न होंगे आप लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी महसूस नहीं होने दूंगा वार्ड विकास के लिए मैं पहले भी कृत संकल्पित था और रहूंगा उस संकल्प को पूरा करने के लिए मुझे आप लोगों के भरपूर आशीर्वाद की जरूरत है इस बार फिर आप लोग भरपूर आशीर्वाद दें मैं आपकी सेवा में कोई कमी नहीं छोडूंगा यही निवेदन मैं आप लोगों से करता हूं

Related Articles

Back to top button