नीमच

आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान जारी:आज व कल शहर में इन 10 स्थानों पर बनाए जाएंगे कार्ड

नगरपालिका परिषद नीमच द्वारा प्रधानमंत्री निरामय योजनांतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य नीमच शहर में निरंतर जारी हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने से वंचित पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाने हेतु 22 व 23 दिसम्बर को नीमच शहर में 10 स्थानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा।

जिसमें नगरपालिका कर्मचारी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का दल सुबह 9 से 11 व शाम 5 से रात्रि 9 बजे तक वंचित पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही करेंगे।

यहां लगेंगे शिविर

कार्यालय अधीक्षक महेश रामानी ने बताया कि 22 व 23 दिसम्बर को वार्ड नं. 5 व 6 हेतु यादव मंडी, नीमच सिटी , वार्ड नं. 7 हेतु इंदिरा नगर मांगलिक भवन, वार्ड नं. 10 हेतु शीतला माता मंदिर, तलैया के पास, ग्वालटोली, वार्ड नं.15 हेतु मदनलाल सोनकर मच्छी वालों के पास, वार्डनं. 17 हैतु अम्बेडकर मांगलिक भवन, वार्ड न. 20, 21, 23 हेतु विद्या मंदिर, मूलचंद मार्ग, वार्ड नं. 33 हेतु बंगला नं.60, पुरानी नगरपालिका भवन, वार्ड नं. 34 हेतु बंगला नं. 6o, आंगनवाड़ी केन्द्र व वार्ड नं. 35 हेतु जामा मस्जिद, बघाना के यहा आयुष्मान कार्ड बनाये जावेंगे, साथ ही गठित दल के सदस्यों द्वारा उपरोक्त लिखित वार्डों में घर-घर संपर्क कर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मामान कार्ड बनाने की कार्यवाही की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button