नीमच

आर्मी फैंस रक्तदान जिला नीमच की जिला व तहसील कार्यकारिणी गठित

आर्मी फैंस रक्तदान जिला नीमच नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान का कार्य व रक्त जागरुकता हेतु निरंतर कार्य करती आ रही है |
आज मनासा में संस्था की जिला कार्यकारिणी बैठक हुई जिसमें जिले की समस्त तहसीलों से सक्रिय रक्त वीर उपस्थित हुए |
संस्था के संस्थापक दुर्गेश मीणा बैसला की अनुशंसा पर नीमच जिला कार्यकारिणी में जिलाध्यष रवि गौड़ नीमच , जिला उपाध्यष दिनेश कुशवाह मनासा , कोषाध्यष सूनिल जी बटवाल मनासा , जिला सचिव तुफानसिंह जी जन्नौद , जिला सह.सचिव विनोद मीणा नरसिंहपुरा ,जिला मिडिया प्रभारी कैलाश पाटीदार नीमच व तहसील अध्यष मनासा विशाल कुशवाह मनासा व तहसील अध्यष जीरन गोवर्धन रावत चित्ताखेडा़ को नियुक्त किया |
संस्थापक दुर्गेश मीणा बैसला ने रक्त सम्बंधित जानकारी दी व आर्मी फैंस रक्तदान जिला नीमच के महत्वपूर्ण कार्यों में थैलिसीमिया पिडी़तों के लिये रक्तदान हेतु हर सम्भव प्रयास करना रहेगा |
जिले में रक्त दान जागरुकता अभियान के तहत सभी तहसीलों में रक्तदान शिविर लगाये जायेंगे |
बैठक की अध्यषता सूनिल बटवाल मनासा द्वारा की गई बैठक में मंगल मीणा अखेपुर ,केसरीमल रावत चैनपुरा डैम , राजेश प्रजापति अल्हेड़ , प्रकाश चन्द्र मीणा अमावली जागीर ,घनश्याम कुशवाह डांगडी , सुन्दरलाल कुशवाह मनासा , सूनिल कुशवाह मनासा ,पवन रायकुंवर कुकडेश्वर व मनासा से कई सक्रीय रक्त वीर उपस्थित थे |
अतं में आभार संस्थापक दुर्गेश मीणा बैसला ने व्यक्त किया |

Related Articles

Back to top button