होम

आर.एन.टी. विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया राष्ट्रीय लोक अदालत का अवलोकन

आर.एन.टी. विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया राष्ट्रीय लोक अदालत का अवलोकन

चित्तौड़गढ़।  गांधीनगर सेक्टर नंबर 5, स्थित, आर.एन.टी. विधि महाविद्यालय के विधि विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत विभिन्न न्यायालयों में जाकर न्यायिक कार्यवाहियों का अवलोकन किया। कॉलेज समन्वयक गौरव त्यागी एवं प्राचार्य सेम जे. अब्राहम ने बताया कि इस साल की आखिरी राष्ट्रीय लोक अदालत में जाकर विद्यार्थियों ने विभिन्न मामलों को राजीनामे से हल करने की प्रक्रिया जानी है विधि व्याख्याता जफ्फर हुसैन वैलिम ने बताया कि जिला एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय चित्तौड़गढ़ की विभिन्न अदालतों में लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बिजली, पानी, टेलीफोन जैसी जनउपयोगी सेवाओं से संबंधित, राजस्व प्रकरणों, विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित मामलों का आपसी राजीनामे द्वारा विभिन्न मामले निपटाए गए  विधि व्याख्याता दर्शन चतुर्वेदी के नेतृत्व में विधि विद्यार्थियों ने विभिन्न अदालतों से संबंधित विधिक प्रक्रिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की, राष्ट्रीय लोक अदालत में विद्यार्थियों को यह भी समझाया गया कि लोक अदालत में ‘ना किसी हार ना किसी की जीत’ होती है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमी पुरोहित, सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भानु कुमार एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर विधि विधियार्थी क्रमश: परीक्षित कॉल, अक्षय आगाल, जुबेर हसन, देव बैरवा, शुभम त्रिवेदी, आदित्य ज्ञानी, सुरेंद्र सिंह, ऋषि राज सिंह चौहान, कविता कंवर, रानू मूंदड़ा, काजल नागर, अशरीन खान, मीनू भारती, गुड्डी चावला, शाहिना बानू छिपा, निसार फातमा अशरफी, पियूष जैन, नैना राठौड़, चंदा रेगर, ने विभिन्न अदालतों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

Related Articles

Back to top button