नीमच
आवारा पशुओं के पकड़ने का नाटक हो रहा है रामपुरा नगर परिषद के द्वारा

रामपुरा :- नगर में आवारा पशु सरेआम घूम रहे हैं गली मोहल्ले में इनकी भरमार रहती है पर रामपुरा बस स्टैंड पर भारी तादाद में पशुओं का जमावड़ा रहता है आवारा पशुओं के कारण यह स्थिति बन गई है महिलाएं मंदिर जाने में घबराती है और बस स्टैंड पर बस में से सवारी उतरने में सवारियो दिक्कत आती है क्यों कि आवारा पशु हमला करने में देर नहीं करते हैं इस प्रकार की घटनाएं पिछले दिनों घटित हो गई है नगरपालिका के आवारा पशु पकड़ने का वहान भी उपलब्ध हो गया है लेकिन उस वाहन का पूर्णत उपयोग नगर पंचायत नहीं कर पा रही है एवं नागरिक आवारा पशुओं के कारण परेशान है जिला प्रशासन ध्यान दें