होम

*उगरान छाछखेडी रोड़ ओर पुलिया बना बना मुद्दा किसानो ने तीन बार के विधायक को याद दिलाया*

 

किसानों ने बताया कि उगरान से छाछखेडी रोड़ ओर पुलिया नहीं है ।हमें अपने खेतो तक जाने में लगभग तीन फिट पानी में उतर कर जाना पड़ता है ।

नीमच विधानसभा के सभी नेताओं को इस विषय में जानकारी है लेकिन अभी तक कांग्रेस नेताओं ने इस विषय में आवाज उठाई है। लेकिन अभी तक इस समस्या का हल नहीं हुआ है । स्थानी ग्रामीण बताते हैं हमें खाद बीज लेने के लिए कुचडोद सोसाइटी जाना पड़ता है इसी रास्ते से लेकिन बारिश के दिनों में रास्ता बंद हो जाने से हमें काफी दिक्कत आती है। इसलिए हमें उगरान से जीरन कुचडोद लगभग 18 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है। हमें अपनी फसल छाछखेडी से कुचडोद जीवन हो कर अपने गांव लानी पड़ती है यह समस्या लगभग 10 साल से अभी तक कोई सुनने वाला नहीं है अगर यह पुलिया बन जाती किसानों और आम जन को काफी राहत मिलेगी

Related Articles

Back to top button