होम

*उदयपुर में बनी शार्ट फिल्म “साईकल” को मिले तीन अवार्ड, अब तक कुल 6 अवार्ड मिले*

*उदयपुर में बनी शार्ट फिल्म “साईकल” को मिले तीन अवार्ड, अब तक कुल 6 अवार्ड मिले* 

FB IMG 1667055430957 4c2adf30

उदयपुर में बनी शार्ट फिल्म “साईकल” रिलीज होने से पहले ही अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में झंडे गाढ़ रही है। 

  1. इस लघु फ़िल्म को अब तक दो अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल में कुल 6 अवार्ड मिल चुके है। डायमंड बेल इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल चेन्नई में बेस्ट इंडियन शार्ट फ़िल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट कांसेप्ट का अवार्ड जीतने के बाद अब तमिलनाडु में आयोजित हुआ थिलश्री इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी  तीन ओर अवार्ड मिले है। 

थिलश्री फिल्म फेस्टिवल में “साइकिल” ने बेस्ट इंडियन शार्ट फ़िल्म, बेस्ट प्रोड्यूसर अभिषेक जोशी और बेस्ट राईटर ( स्क्रीन प्ले ) गौरव प्रभाकर माली का अवार्ड अपने नाम किया है। 

यह फ़िल्म एक मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी है जो पिता पुत्र के रिश्ते पर आधारित है। भारतीय संस्कृति में पिता के सम्मान को दर्शाती यह फ़िल्म इंटरनेशनल फेस्टिवल में न सिर्फ चयनित हुई बल्कि अंग्रेजी फिल्मों के बीच दो अलग अलग फेस्टिवल में बेस्ट इंडियन शार्ट फ़िल्म का अवार्ड भी लाई है। 

इस फ़िल्म में सोनी टीवी के क्राइम पेट्रोल फेम गुलशन पांडे मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। गुलशन पांडे के साथ अन्य सभी कलाकार उदयपुर के ही है जिन्हें इसमें मौका दिया गया है। फ़िल्म निदेशक गौरव प्रभाकर ने बताया कि यह फ़िल्म दिसम्बर तक किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button