उपखंड मुख्यालय निंबाहेड़ा पर पटवार संघ ने किया एक दिवसीय अनशन

निंबाहेड़ा/राजस्थान पटवार संघ सात सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को प्रदेश भर के उपखंड मुख्यालय पर एक दिन के आमरण अनशन किया गया, उधर अजमेर में रेवेन्यू बोर्ड के समक्ष प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार का नवें दिन भी अनशन जारी रहा।पटवार संघ के अध्यक्ष राजेश मेघवाल ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर आज मंगलवार को निंबाहेड़ा उपशाखा के समस्त पटवारीगण धरना एवम अनशन पर रहे।जब तक सात सूत्री मांग पत्र को मान नहीं लिया जाता तब तक संघ के आदेशानुसार हमारी मांगे मनवाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उपखंड कार्यालय पर पटवार संघ उपशखा निंबाहेड़ा उपाध्यक्ष ऐनु रोज ,मंत्री चंद्रपाल, कोषाध्यक्ष बालचंद मीणा, संयुक्त मंत्री मुकेश बैरवा ओर अन्य पटवारीगण विक्रम चौधरी भगवती रावत , विकास धाकड़ ,कन्हैयालाल धाकड़ ,प्रियंका बंबोड़ा,अनिता मीना , रोहिताश खोखर आदि उपस्थित रहे।