उपहारों के साथ इनरव्हील पहुंचा दुलाखेड़ा स्कूल

नीमच | सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था इनरव्हील क्लब नीमच द्वारा ग्राम दुलाखेड़ा में सेवा के प्रकल्प किए गए. संस्था की मीडिया मैनेजमेंट चेयरमैन डॉ माधुरी चौरसिया ने बताया ग्राम दुलाखेड़ा के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी 85 छात्रों को कपड़े के बने हुए स्कूल बैग 63 छात्रों को शूज एवं 22 बालिकाओं को ड्रेस वितरित की गई |कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया इनरव्हील प्रार्थना का वाचन सचिव तृप्ति दुआ ने किया इस अवसर पर सरिता पाटीदार ने कहा कि सेवा के विभिन्न प्रकल्प सदस्यों के सहयोग से किए जाते हैं छात्रों को संबोधित करते हुए रजिया अहमद ने कहा कोरोना के कारण छात्र अपनी पढ़ाई एवं सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में काफी पीछे रह गए हैं अतः उन्हें मेहनत लगन एवं निष्ठा के साथ अपनी पढ़ाई करनी है |इस अवसर पर डॉ माधुरी चौरसिया ने कहा फूल अपनी खुशबु सबको बांटता है, नदी अपना जल सबको देती है, हवा बिना किसी भेदभाव के सभी को जीवन देती है इसी तरह जिसके पास जो भी है वह दूसरों को बांटना चाहिए इसी सिद्धांत का पालन संस्था सदस्य रजिया अहमद करती है वे प्रति वर्ष छात्रों को उपहार प्रदान करती है यह उपहार उन्होंने अपने ससुर जी की पुण्य स्मृति के अवसर पर प्रदान किए हैं |कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र एवं शिक्षक गण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन तृप्ति दुआ ने किया आभार प्रधान अध्यापिका श्रीमती शर्मा ने माना ।