होम

उप स्वास्थ्य केंद्र खेरी में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श चिकित्सा शिविर का मरीजों ने उठाया लाभ। एमईएस हाॅस्पीटल एण्ड डाइग्नोस्टिक सेन्टर के तत्वावधान में किया गया आयोजित

उप स्वास्थ्य केंद्र खेरी में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श चिकित्सा शिविर का मरीजों ने उठाया लाभ

एमईएस हाॅस्पीटल एण्ड डाइग्नोस्टिक सेन्टर के तत्वावधान में किया गया आयोजित

IMG 20230219 WA0017 f305d114

चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। दिनांक 19 फरवरी 2023 रविवार को एमईएस हाॅस्पीटल एण्ड डाइग्नोस्टिक सेन्टर के तत्वाधान में ग्राम पंचायत एराल के उप स्वास्थ्य केंद्र खेरी में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में  सुबह से ही अपने स्वास्थ्य संबंधित जांच कराने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र खैरी में लोगों की भीड़ देखी गई। शिविर में आसपास के गांव के लोगो ने काफी उत्साह दिखाया व लाभ उठाया। इस अवसर पर  एमईएस हाॅस्पीटल के अध्यक्ष गोविन्द लाल गदिया ने बताया कि  शिविर में चिकित्सा परामर्श  डॉ प्रतिभा सनाढ्य( स्त्री रोग विशेषज्ञ ), डॉ विकास लड्ढा (जनरल फिजिशियन ), डॉ अभिषेक चतुर्वेदी एवं डॉ आशीष शर्मा की टीम द्वारा निशुल्क जांचे, परामर्श व  निशुल्क दवा वितरण किया गया।  निदेशक डाॅ. एल.एल.शर्मा ने बताया कि शिविर में  बी.पी., शुगर, हिमोग्लोबीन, यूरिन टेस्ट,  ईसीजी, की 45 मरीजो की जाँचे की व 138 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया। संस्थान के शौरभ  माहेश्वरी ने उपस्थित ग्रामीणों को राजस्थान सरकार की स्वास्थ्य संबंधी चिरंजीवी बीमा योजना के लाभ बताएं। उन्होंने कहा कि एमईएस हॉस्पीटल में भी इसकी सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत एराल के सरपंच रविराज सिंह व वार्ड पंच उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button