उमराह पर जाने वाले यात्रियों का कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने किया स्वागत हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की

*उमराह पर जाने वाले यात्रियों का कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने किया स्वागत*
*हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की*
जावद/नीमच। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष एवं जावद विधानसभा के प्रत्याशी रहे राजकुमार अहीर ने अपने साथियों के साथ ग्राम लासूर में पहुंचकर उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत किया। आपको बता दें कि अभी मक्का और मदीना की पवित्र यात्रा उमराह का दौर चल रहा है, जिसमें क्षेत्र के कई मुस्लिम समाजजन उमराह की यात्रा के लिए जाते हैं। जावद विधानसभा के ग्राम लासूर से भी कई मुस्लिम समाजजन जोड़ों के साथ पवित्र उमराह यात्रा के लिए मंगलवार को रवाना हुए। समाजजनों ने कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर का भी स्वागत सत्कार किया। राजकुमार अहीर ने सभी उमराह पर जाने वाले यात्रियों को शुभकामनाएं प्रेषित की ओर कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करे कि क्षेत्र में खुशहाली कायम रहे हमारे किसान भाई खूब तरक्की करे, पीड़ित मानव स्वस्थ रहे, पशुओं में हो रही बीमारियों से छुटकारा मिले। भारत मे अमन चैन व शांति बनी रहे। कार्यवाहक अध्यक्ष नीलेश रावल ने कहा कि आप सभी एक मुकद्दस यात्रा पर जा रहे हो, अल्लाह के दर पर जब आपके हाथ उठे तब आप सभी क्षेत्र के लोकप्रिय नेता राजकुमार अहीर के लिए दुआ करे कि विधानसभा चुनाव 2023 में हमारे लोकप्रिय नेता विधायक बने और मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार दुबारा बने। सभी उमराह यात्रियों ने वंदे मातरम ओर भारत माता की जय के नारे लगाए और यात्रियों को बेंड बाजो से उमराह के लिए रवाना किया।
स्वागत के दौरान कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, जावद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष निलेश रावल अभिमन्यु पाटीदार, विक्रमसिंह खेरखेड़ा, विनोद रावल, मांगूसिंह खेरखेड़ा, गोपाल पाटीदार, जगदीश पाटीदार, राजू पाटीदार, हीरालाल राठौर, जमनालाल पाटीदार, रवि धनगर, पप्पू भोपाजी, पार्षद विक्रम धनगर, पार्षद विक्की पाटीदार, पूर्व पार्षद फजलु रहमान रँगरेज, बालकिशन धनगर, रायसिंह गुजर्र, सत्तार शाह, वली मोहम्मद मंसूरी, नबीनूर मंसूरी, सलीम मंसूरी, आमिल मंसूरी, मुराद शाह, सहित मुस्लिम समाज जन मौजूद थे। यहाँ से कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर जिरमिर व दड़ौली पहुँचे, जहां पर शोक संवेदना व्यक्त की।