होम

उल्लंघन करने एवं बिना अनुमति चुनाव प्रचार करते डी जे वाहन जप्त जावद पुलिस ने की कार्यवाही

जावद। आज दिनांक 22/06/ 2022 को जावद पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान मोरका मोड़ से आरोपी कंवर लाल पिता घीसालाल भील निवासी तुंबा के कब्जे से डीजे वाहन क्रमांक एमपी 14 जीसी 0141 एवं एम्पलीफायर-05,हॉर्न(चोंगे)-12,स्पीकर-08, मिक्सर मशीन-01 को जप्त किया जो पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 3 से प्रत्याशी जनक बाला धाकड़ निवासी आटा थाना जावद जिला नीमच के पक्ष में बिना अनुमति अवैध रूप से पोस्टर व बैनर लगाकर डीजे के माध्यम से चुनाव प्रचार करते पकड़ा गया जिसके विरुद्ध 188 भादवी व मध्यप्रदेश कोलाहल अधिनियम की धारा 15 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Related Articles

Back to top button