खेती बाड़ी

एग्री स्टार्टअप काॅन्क्लेव और किसान सम्मेलन का केविके में सीधा प्रसारण

एग्री स्टार्टअप काॅन्क्लेव और किसान सम्मेलन का केविके में सीधा प्रसारण

चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। कृषि विज्ञान केन्द्र, चित्तौड़गढ़ द्वारा दिनंाक 17.10.2022 को एग्री स्टार्टअप काॅन्क्लेव और किसान सम्मेलन एवं मेले का लाइव प्रसारण किसानो को दिखाया गया। कार्यक्रम प्रभारी दीपा इन्दोरिया ने बताया की कार्यक्रम में 75 कृषक एवं कृषक महिलाओ तथा रावे विद्यार्थियो ने भाग लिया तथा किसानो को कार्यक्रम की महत्ता के बारे में बताते हुए कार्यक्रम प्रतिभागियो को पोषाहार वाटिका में लगने वाली सब्जियो के बारे में विस्तृत से तकनीकी जानकारी दी।     इसी कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, चित्तौड़गढ़ के 60 किसानो के दल ने वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. रतन लाल सोलंकी की अगुवाई में आई.ए.आर.आई., नई दिल्ली में भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री मिठ्ठू लाल जाट, पूर्व उप जिला प्रमुख, चित्तौड़गढ़ ने किसानो को खेती की उन्नत तकनीकी, प्राकृतिक खेती एवं उन्नत किस्म के बीज एवं उन्नत पशुपालन के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम प्रभारी दीपा इन्दोरिया ने बताया की इस लाइव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वी. किस्त किसानो के खाते में ट्रांसफर की जिससे किसानो को रबी फसल की बुवाई में सहायता मिलेगी। तथा आज वन नेशन वन फर्टिलाइजर के रूप में किसानो को सस्ती एवं क्वालिटी खाद भारत ब्रांड के तहत उपलब्ध कराने की योजना शुरू की गई है। जिसमें सभी उर्वरक कंपनियों, राज्य व्यापारिक संस्थाओं के लिए (एसटीई) और उर्वरक विपणन संस्थाएं द्वारा यूरिया, डाय-अमोनियम फॉस्फेट डीएपी, म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) और नाइट्रोजन फास्फोरस पोटेशियम एनपीके आदि के लिए एकल ब्रांड नाम क्रमशः भारत यूरिया, भारत डीएपी, भारत एमओपी और भारत एनपीके आदि होगा। किसानो ने एग्री स्टार्टअप काॅन्क्लेव एवं किसान सम्मेलन मेला में कृषि प्रर्दशनी, खेती का मशीनीकरण, खाद्य प्रोद्योगिकी और मूल्य संवर्धन, कृषि अपषिष्ट प्रबंधन और हरित उर्जा, एवं ड्रोन के अनुप्रयोगों आदि की तकनीकी जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम में केन्द्र के श्री घीसू लाल मीणा, योगेश दमामी, राजू गुर्जर आदि उपस्थित थे। अन्त में श्री यशवंत कुमार ओझा ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि, कृषक एवं कृषक महिलाओ तथा रावे विद्यार्थियो को धन्यवाद अर्पित किया।

Back to top button