होम

एडीजे भानू कुमार ने हरी झंड़ी दिखा किया रैली को रवाना

एडीजे भानू कुमार ने हरी झंड़ी दिखा किया रैली को रवाना

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत् बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

चित्तौड़गढ़ 04 नवम्बर,2022 शुक्रवार(अमित कुमार चेचानी)।  विश्व नोबेल  शांति पुरूस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी के आवाहान पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फांउडेशन द्वारा देश में 16 अक्टूबर से ही स्थानीय सगंठनो के सहयोग से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरूवात की गई है जिसको लेकर प्रत्येक क्षैत्र में जागरूकता के कार्यक्रम अनवरत जारी हैं। श्री आसरा विकास संस्थान के संस्थापक भोजराज सिंह पदमपुरा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वाधान में देवउठनी एकादशी के अवसर पर बाल-विवाह की रोकथाम को लेकर सम्पूर्ण जिलें में विद्यालय स्तर पर बच्चों के साथ रैली/शपथ/मानव श्रंखला आदि के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किये जाने थे। इसी क्रम में जिले के शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान रैली को सम्बोधित करते हुए भानू कुमार सचिव/ए.ड़ी.जे. जिला विधिक सेवा प्राधिकारण चित्तौड़गढ़ ने उपस्थित बच्चों और लोगो से कहा कि आज देवउठनी एकादशी के अवसर पर इस रैली का आयोजन बहुत प्रांसगिक है, क्योकि आज से विवाह कार्यक्रमों की शुरूवात हो रही है और ऐसे में संभावित बाल-विवाह जैसी कुरूती की घटनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता, वैसे तो हम समय-समय पर तमाम तरीकों से बाल-विवाह की रोकथाम के प्रयास हेतू जागरूता कार्यक्रम करते रहते है परन्तु कई अवसर पर जागरूता कार्यक्रम ज्यादा कारगार सबित होते हैं। उनके द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फांउन्डेशन के द्वारा संचालित बालविवाह मुक्त भारत अभियान की भी सराहना की गई और अभियान को हर संभव सहयोग की बात कही। इस दौरान उपस्थित बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा प्रिंयका पालीवाल ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बाल-विवाह के विरोध करने की बात कही और बाल-विवाह की रोकथाम को लेकर 1098,100, नम्बर पर सूचना देने की बात कही। इसके बाद भानु कुमार ने रैली को हरी झंड़ी दिखाकार रवाना किया। इस दौरान बच्चों ने बाल विवाह के विरूद्ध में ’’हम बच्चों का है सन्देश- बाल विवाह मुक्त हो देश, ड़रो मत-बच्चों की शादी करो मत, सुनो गौर से देश वासी-अब नहीं होगी बच्चों की शादी, बाल विवाह के खेल – में करने वाले जेल में, सरीखे नारों से स्कूल से कलेक्ट्री चौराहे तक जाने वाली सड़क को गुजंायमान कर दिया। इसके बाद रैली का विद्यालय पर आकर समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र सिंह प्रोग्राम आॅफिसर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फांउन्डेशन ने किया। इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई के नवीन काकड़दा व विद्यालय प्रिंसीपल प्रकाश चन्द्र शर्मा वाईस प्रिन्सीपल जितेन्द्र कुमार दशौरा सहित अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे। चाइल्ड़ लाईन से सुमीत्रा शर्मा, करण जिणवाल, गोपाल चावला, बाबू लाल सेन, ललित माली, बाबू लाल मेद्यवाल, गायत्री शर्मा, व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फांउन्डेशन चित्तौड़गढ़ से शोभा गर्ग, हिमानी नंदवाना, आदि ने रैली में सहयोग किया।

 

चित्तौड़गढ़ 04 नवम्बर,2022 शुक्रवार(अमित कुमार चेचानी)।  विश्व नोबेल  शांति पुरूस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी के आवाहान पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फांउडेशन द्वारा देश में 16 अक्टूबर से ही स्थानीय सगंठनो के सहयोग से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरूवात की गई है जिसको लेकर प्रत्येक क्षैत्र में जागरूकता के कार्यक्रम अनवरत जारी हैं। श्री आसरा विकास संस्थान के संस्थापक भोजराज सिंह पदमपुरा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वाधान में देवउठनी एकादशी के अवसर पर बाल-विवाह की रोकथाम को लेकर सम्पूर्ण जिलें में विद्यालय स्तर पर बच्चों के साथ रैली/शपथ/मानव श्रंखला आदि के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किये जाने थे। इसी क्रम में जिले के शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान रैली को सम्बोधित करते हुए भानू कुमार सचिव/ए.ड़ी.जे. जिला विधिक सेवा प्राधिकारण चित्तौड़गढ़ ने उपस्थित बच्चों और लोगो से कहा कि आज देवउठनी एकादशी के अवसर पर इस रैली का आयोजन बहुत प्रांसगिक है, क्योकि आज से विवाह कार्यक्रमों की शुरूवात हो रही है और ऐसे में संभावित बाल-विवाह जैसी कुरूती की घटनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता, वैसे तो हम समय-समय पर तमाम तरीकों से बाल-विवाह की रोकथाम के प्रयास हेतू जागरूता कार्यक्रम करते रहते है परन्तु कई अवसर पर जागरूता कार्यक्रम ज्यादा कारगार सबित होते हैं। उनके द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फांउन्डेशन के द्वारा संचालित बालविवाह मुक्त भारत अभियान की भी सराहना की गई और अभियान को हर संभव सहयोग की बात कही। इस दौरान उपस्थित बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा प्रिंयका पालीवाल ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बाल-विवाह के विरोध करने की बात कही और बाल-विवाह की रोकथाम को लेकर 1098,100, नम्बर पर सूचना देने की बात कही। इसके बाद भानु कुमार ने रैली को हरी झंड़ी दिखाकार रवाना किया। इस दौरान बच्चों ने बाल विवाह के विरूद्ध में ’’हम बच्चों का है सन्देश- बाल विवाह मुक्त हो देश, ड़रो मत-बच्चों की शादी करो मत, सुनो गौर से देश वासी-अब नहीं होगी बच्चों की शादी, बाल विवाह के खेल – में करने वाले जेल में, सरीखे नारों से स्कूल से कलेक्ट्री चौराहे तक जाने वाली सड़क को गुजंायमान कर दिया। इसके बाद रैली का विद्यालय पर आकर समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र सिंह प्रोग्राम आॅफिसर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फांउन्डेशन ने किया। इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई के नवीन काकड़दा व विद्यालय प्रिंसीपल प्रकाश चन्द्र शर्मा वाईस प्रिन्सीपल जितेन्द्र कुमार दशौरा सहित अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे। चाइल्ड़ लाईन से सुमीत्रा शर्मा, करण जिणवाल, गोपाल चावला, बाबू लाल सेन, ललित माली, बाबू लाल मेद्यवाल, गायत्री शर्मा, व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फांउन्डेशन चित्तौड़गढ़ से शोभा गर्ग, हिमानी नंदवाना, आदि ने रैली में सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button