नीमच

एमएसएमई मंत्री श्री सकलेचा से लेबनान में पदस्थ भारतीय राजदूत डॉक्टर सुहेल एजाज खान ने की मुलाकात सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग की नीतियों पर हुई चर्चा

*एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा से लेबनान में पदस्थ भारतीय राजदूत डॉ. सुहेल एजाज खान ने की मुलाकात*

*सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग की नीतियों पर हुई चर्चा*

भोपाल:- लेबनान में पदस्थ भारतीय राजदूत डॉ. सुहेल ऐजाज खान ने मंगलवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी, मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा से उनके निवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर अनौपचारिक बैठक के दौरान मध्य प्रदेश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम की नवीन नीतियों पर चर्चा की और स्टार्टअप पॉलिसी का प्रेजेंटेशन डॉ. खान के समक्ष प्रस्तुत किया गया। डॉ. सुहेल ऐजाज खान द्वारा प्रदेश के फूड, फार्मा एवं फर्नीचर विक्रेताओं के साथ वीसी के माध्यम से बिजनेस टू बिजनेस चर्चा कराने के लिए कहा गया।बैठक के दौरान प्रदेश के एक जिला एक उत्पाद की जानकारी भी साझा की गई। मंत्री श्री सखलेचा ने कोल गैसीफिकेश, हाइड्रोजन एनर्जी, मिल्क एवं फर्नीचर तथा टॉय क्लस्टर के संबंध में जानकारी साझा की। इस दौरान एमएसएमई विभाग के सचिव श्री पी नरहरी,उद्योग उप संचालक पंकज दुबे, मंत्री श्री सखलेचा के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button