एयर हाॅस्टेस बनी चित्तौड़गढ़ की आंचल अजयपाल के इंडिया लौटने पर हर्ष

एयर हाॅस्टेस बनी चित्तौड़गढ़ की आंचल अजयपाल के इंडिया लौटने पर हर्ष
चित्तौड़गढ़ 16 जनवरी(अमित कुमार चेचानी)। अपने हुनर और मेहनत के दम पर चित्तौड़गढ़ की 21 वर्षीय आंचल अजयपाल के अन्तरराष्ट्रीय एयरवेज में एयर हाॅस्टेस पद चयनित होकर छः माह बाद यूएई से इंडिया एवं चित्तौड़गढ़ आने पर परिवारजनों, मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
तिलकनगर निवासी निशारानी की पुत्री आंचल अजयपाल पुत्री स्व. हंसराज अजयपाल ने बचपन से ही विशेष प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। इन्होंने अपने हुनर एवं मेहनत के दम पर ही पूर्व में माॅडलिंग एवं फैशन की दुनिया में भी कई खिताब जीत कर चित्तौड़गढ़ का नाम रोशन किया है। इससे पूर्व ये मिस वीवा 2019 में फस्र्ट रनर अप, एलिट मिस राजस्थान 2020 में वाॅईस आॅफ एलिट मिस राजस्थान खिताब, फस्र्ट मिस इण्डिया 2021 में मिस राईजिंग स्टार का खिताब अपने नाम किया तथा वर्ष 2022 में एयर हाॅस्टेस में चयन होकर ऐतिहाद इंटरनेशनल एयरवेज के केबिन क्रू मेम्बर के रूप में चित्तौड़गढ़ ही नहीं राजस्थान का भी नाम रोशन किया। अपने चयन के पश्चात् आंचल अजयपाल छः माह में लगभग 15 देशों की यात्रा कर अब पहली बार इंडिया लौट रही है।