होम

कचरा संग्रहण केंद्र डंपिंग यार्ड (RRC) निर्माण के लिए नींव भूमि पूजन , सरपंच शर्मा ने गांव को स्वच्छ रखने की ग्रामवासियों से की अपील

कचरा संग्रहण केंद्र डंपिंग यार्ड (RRC) निर्माण के लिए नींव भूमि पूजन

सरपंच शर्मा ने गांव को स्वच्छ रखने की ग्रामवासियों से की  अपील

IMG 20221103 WA0010 efeb987e

चित्तौड़गढ़/बिजयपुर। ग्राम पंचायत बिजयपुर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिनांक 02.11.2022 को विकास अधिकारी महोदय अभिषेक शर्मा के सानिध्य में कचरा संग्रहण केंद्र डंपिंग यार्ड (RRC) निर्माण के लिए नींव भूमि पूजन का आयोजन किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बिजयपुर में स्वच्छ सरपंच श्याम लाल शर्मा ने कहा कि गांव में स्वच्छता के लिए डंपिंग यार्ड होने से गांव का कचरा एक जगह एकत्रित हो जाएगा जिससे गांव में स्वच्छता बनी रहेगी वह बीमारी नहीं फैलेगी। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की और कहा कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता स्वयं अपने व अपने घर से शुरू करनी चाहिए और सभी को गांव स्वच्छ रखने हेतु यथासंभव प्रयास करने चाहिए।  इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच श्याम लाल शर्मा, वार्ड पंच राजेंद्र पाराशर, बनवारी माली, संजय जैन, मुकेश खटीक, कालू सिंह चौहान, सहायक विकास अधिकारी गुलाम नबी,  ग्राम विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश उपाध्याय, राजू सेन, पंचायत सहायक विपिन शर्मा, प्रकाश माली, तेज सिंह नरूका उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button