होम
कन्या पूजन के साथ नगर परिषद नयागांव मे मनाया गया लाडली लक्ष्मी महोत्सव

नयागॉव
लाडली लक्ष्मी महोत्सव के तहत नयागाव स्थित परिषद भवन पर मनाया गया कार्यक्रम में `मा सरस्वती` को माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित कर कन्या पूजन किया गया सर्च ही रंगोली बनाकर लाडली लक्ष्मी बालिकाओं के स्वागत कर उत्सव का सुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्रीजी का लाइव प्रसारण कार्यक्रम भी दिखाया गया एवं लाडलीलक्ष्मी बालिकाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम परिषद सीएमओ श्री नंदलाल जी पाटीदार एवं पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा जोहरिया सेक्टर नयागॉव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।