नीमच
करंट लगने से युवक हुआ बेहोश शासकीय हॉस्पिटल रामपुरा मे इलाज जारी

रामपुरा नगर के इनायतपूरा मोहल्ला निवासी याकूब अंसारी पिता इब्राहिम अंसारी आयु 30 वर्ष अपने घर में बिजली के बोर्ड में काम कर रहा था कि अचानक करंट आ जाने से उस को करंट लग गया करंट लगते ही झटके से युवक नीचे गिरा और बेहोश हो गया आनन-फानन में तुरंत शासकीय हॉस्पिटल रामपुरा लाया गया जहां पर डॉक्टर प्रमोद पाटीदार द्वारा युवक को एडमिट का इलाज प्रारंभ किया गया जहां पर मरीज का उपचार जारी है तथा मरीज याकूब को होश आ गया है एवं डॉक्टर के अनुसार अब मरीज की हालत खतरे से बाहर है डॉक्टर द्वारा आवश्यक जांच करवाई गई है