होम

*कलाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने ज़रूरतमंदो को बांटे कंबल* ट्रस्ट का उद्देश्य मानव समाज की सच्ची सेवा करना है- चेयरमेन रईस गौरी

*कलाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने ज़रूरतमंदो को बांटे कंबल*

ट्रस्ट का उद्देश्य मानव समाज की सच्ची सेवा करना है- चेयरमेन रईस गौरीIMG 20230102 WA0023 b1f8b776

चित्तौड़गढ़ 2 जनवरी 2023(अमित कुमार चेचानी)।  डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम चैरिटेबल ट्रस्ट चित्तौड़गढ़ द्वारा  नववर्ष की संध्या पर रेलवे स्टेशन सहित अन्य क्षेत्रों में ज़रूरतमंदो को 100 कम्बल वितरित किए।

ट्रस्टी मेंबर डॉ यासीन मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी की ठिठुरन से बचाव के लिये  जरुरतमंदों और विकलांगों को कम्बल वितरित किए, वहीं ट्रस्ट चेयरमेन रईस गौरी ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य मानव समाज की सच्ची सेवा करना है। इसी के मद्देनजर बढ़ती सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरीत किए गए।

इस दौरान ट्रस्ट चेयरमैन रईस गोरी, वाइस चेयरमैन ईमरान खान, ट्रस्टी मेंबर डॉ यासीन मंसूरी, मुफ्ती मोहम्मद उस्मान अशरफी, अंजुमन सेक्रेट्री फैज मोहम्मद, ट्रस्ट सरपरस्त पूर्व सदर अब्दुल गनी शैख एवं हाजी इस्माईल मंसूरी, पूर्व सदर मोहम्मद हारुन छिपा, इश्तियाक खान, फैजान छिपा, जुल्फिकार छिपा, अमजद खान, सईद क़ादरी (सहारा इंडिया) सहित कई समाजसेवी मौजूद थे I

ponrno

Related Articles

Back to top button