होम

कल गांव तुम्बा में हनुमान जयंती मनाई गई

कल गांव तुंबा में हनुमान जयंती के उपलक्ष में हनुमान जयंती मनाई गई जिसमें कई महानुभाव रहे उपस्थित सुबह हवन का कार्यक्रम रहा शाम 6:00 बजे से गांव तुंबा में हनुमान जयंती का जुलूस निकाला गया है वही जुलूस विश्राम हनुमान मंदिर अठाना रोड तुंबा पर हुआ फिर रात्रि 8:30 बजे से महा आरती उसके बाद सुंदरकांड का पाठ चला जिसमें श्री बालाजी मित्र मंडल , अठाना द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसमें कई महानुभाव  उपस्थित रहे
सुंदरकांड पाठ 8:30 बजे से चला जिसमें श्री बालाजी मित्र मंडल , अठाना की टीम औरगांव तुम्बा से जगदीश नागदा, महेश नागदा, जितेंद्र पाटीदार, आजाद पाटीदार ,उदय लाल धाकड़,  रामकिशन धाकड़, बबलू धाकड़ ,अंतिम पाटीदार ,पहलाद पाटीदार ,अंतिम पाटीदार ,पिंटू पाटीदार ,राहुल पाटीदार, प्रकाश पाटीदार आदि भक्तजन उपस्थित रहे

 

 कार्यकर्ता :–  अंतिम पाटीदार ,राहुल धाकड़, लाला राम धाकड़ ,मनीष पाटीदार ,बबलू धाकड़, दीपक धाकड़, शिवम गोस्वामी , विकास पाटीदार, आदि कार्यकर्ताओं द्वारा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया

Related Articles

Back to top button