नीमच

कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार बालकिशन धाकड़ ने किया कछाला झातला शेहणातलाई मैं तूफानी जनसंपर्क मतदाताओं से मिला अपार समर्थन आप के विश्वास पर खरा उतर कर हमेशा जन सेवा में तत्पर रहूंगा बालकिशन धाकड़ जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार वार्ड क्रमांक (एक)

*कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार बालकिशन धाकड़ ने किया कछाला झातला शेहनातलाई मैं तूफानी जनसंपर्क मतदाताओं से मिला अपार समर्थन*

*आप के विश्वास पर खरा उतर कर हमेशा जन सेवा में तत्पर रहूंगा ———– बालकिशन धाकड़ जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार वार्ड क्रमांक (एक)*

सिंगोली:- जिला पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड क्रमांक एक से कांग्रेस द्वारा अधिकृत उम्मीदवार बालकिशन धाकड़ ने शनिवार को वार्ड क्षेत्र के कछाला,झातला,शेहणातलाई मैं तूफानी जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान श्री धाकड़ को मतदाताओं ने अपार जनसमर्थन और आशीर्वाद प्रदान किया जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से रूबरू होते हुए श्री बालकिशन धाकड़ ने कहा कि वे अपना मत रूपी आशीर्वाद उन्हें प्रदान करें उन्होंने मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि आप के विश्वास पर खरा उतर कर मै हमेशा आप लोगों की जन सेवा में तत्पर रहूंगा और कहा कि पिछले कई वर्षों से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है भाजपा के लोग विकास के दावे तो करते हैं लेकिन धरातल पर किस तरह का विकास हो रहा है यह आप सब के सामने हैं ग्रामीण क्षेत्र में जनता परेशान हैं शासन की योजनाओं का फायदा लोगों को नहीं मिल रहा है महंगाई अपने चरम पर है चहुओर भ्रष्टाचार की लूट मची है आम लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है उन्होंने मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करती हैं भाजपा की तरह झूठ पाखंड और जनता को गुमराह करने की राजनीति नहीं करती उन्होंने अपने जनसंपर्क के दौरान महिला और पुरुष मतदाताओं से आह्वान किया कि वह विकास के लिए तीर कमान पर मोहर लगाकर उन्हें आशीर्वाद दें ताकि उनकी सेवा का अवसर उन्हें मिल सके

Related Articles

Back to top button