कांग्रेस के कमलेश धाकड़ बने ग्राम पंचायत बड़ी के उपसरपंच कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में हर्ष की लहर

*कांग्रेस के कमलेश धाकड़ बने ग्राम पंचायत बड़ी के उपसरपंच*
*कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में हर्ष की लहर*
सिंगोली:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत उप सरपंच पद के लिए संपन्न हुए चुनावो में ग्राम पंचायत बड़ी के उपसरपंच पद पर कांग्रेस समर्थित हंसमुख मिलनसार निष्ठावान जमीनी कार्यकर्ता कमलेश धाकड़ के निर्वाचित होने की घोषणा होते ही ग्राम पंचायत क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई श्री धाकड़ के निर्वाचित होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता मांगीलाल धाकड़, नानालाल धाकड़ सोडीजर, रमेशचंद गुर्जर खवाई, दल्लू सिंह बड़ी, शंभूलाल गुर्जर, रामलाल गुर्जर, श्रवण गुर्जर बड़ी, इशाक मंसूरी, ऊकार भील, जीतमल बलाई ने एक दूसरे को बधाई देते श्री धाकड़ का फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा बधाई दी इस अवसर पर पूर्व सरपंच रामलाल गुर्जर ने कहा कि आज उपसरपंच पद के लिये संपन्न हुए चुनाव में कांग्रेस समर्थित श्री कमलेश धाकड़ के निर्वाचित होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कांग्रेस की रीति नीति में विश्वास रखने वाले लोगों में नए जोश का संचार हुआ है और कहा कि यह जीत कांग्रेस के विकासवादी सोच की जीत है इस अवसर पर निर्वाचित उप सरपंच कमलेश धाकड़ ने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शुभचिंतको ने मुझ पर जो विश्वास किया है उस पर मैं हमेशा खरा उतरूंगा मेरी पहली प्राथमिकता शासन की योजनाओं का हर पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाना रहेगा नवनिर्वाचित उपसरपंच श्री धाकड़ ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं शुभचिंतकों का संपन्न चुनाव में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया