कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के नेतृत्व में अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन कल गुरुवार को सिंगोली में

*कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के नेतृत्व में अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन गुरुवार को सिंगोली में*
सिंगोली। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार शहरी और ग्रामीण अंचलों में अघोषित बिजली कटौती को लेकर गुरुवार 19 मई को प्रातः 11:00 बजे से 2:00 बजे तक जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस, नगर कांग्रेस, युवा कांग्रेस एवं महिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में तहसील कार्यालय सिंगोली पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा उक्त आशय की जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी ने बताया कि मध्य प्रदेश में इस समय बिजली प्रदाय का भयंकर संकट छाया हुआ है बिजली की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से अनेक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को तकलीफ उठाना पड़ रही हैं गांव में बिजली गुल रहती हैं जिससे पेयजल उपलब्ध करना और कृषि उत्पादन के क्षेत्र में भयंकर संकट उत्पन्न हो गया है साथ ही इस संकट के समय भी बिजली विभाग की मनमानी और अव्यवस्था के कारण गरीबों और आम उपभोक्ताओं के बिजली के बिल अनाप-शनाप भेजे जा रहे हैं समूचे क्षेत्र में पीने के पानी और बिजली संकट के कारण आम जनता में आक्रोश व्याप्त है भाजपा सरकार की विद्युत प्रदाय में विफलता के कारण उत्पन्न संकट से आम जनता में जन आक्रोश व्याप्त है श्री जोशी ने कहा कि आम जनता को पर्याप्त बिजली उपलब्धता की मांग और विद्युत विभाग की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए कल 19 मई गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जावद विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर किसान हितेषी कांग्रेस नेता राजकुमार अहिर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जाएगा श्री जोशी ने समस्त प्रकोष्ठ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में धरना प्रदर्शन में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं