नीमच

कांग्रेस प्रत्याशी मंजुबाई किशनलाल के पक्ष में बना माहौल, सेवाभावी मिलनसार ईमानदार उम्मीदवार मंजुबाई का जगह जगह हुआ स्वागत

कांग्रेस प्रत्याशी मंजुबाई किशनलाल के पक्ष में बना माहौल
सेवाभावी मिलनसार ईमानदार उम्मीदवार मंजुबाई का जगह जगह हुआ स्वागत

नयागांव। नयागांव परिषद चुनाव में वार्ड क्र 5 से कांग्रेस अधिकृत उम्मीदवार मंजुबाई किशनलाल के समर्थन में आज नयागांव के राजनीति के चाणक्य व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व सरपंच श्री बाबूलाल जी जाट ने वार्ड नं 5 में घर घर जाकर मतदाताओं से मंजुबाई के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
श्री जाट के मैदान में उतरते ही वार्ड ही नही पूरे नगर के राजनीतिक समीकरण बदल गए है। श्री जाट जैसे ही वार्ड में मंजुबाई के साथ समर्थन के लिए निकले लोगों ने घरों से निकल निकल कर दोनों का साफा और पुष्प मालाओं से स्वागत किया।
कई जगह पर श्री जाट का क्षेत्र के लोगों ने उनके चरण धोकर उनका स्वागत किया।

श्री जाट ने इस अवसर पर उपस्थित वार्डवासियों से आने वाली 13 तारीख को हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस की अधिकृत उम्मीदवार मंजुबाई किशनलाल को भारी मतों से विजय बनाएं। वार्ड से विजय होने पर निश्चित ही वार्ड में भरपूर विकास होगा इतना विश्वास में आपको दिलाता हूं।
वहीं वार्ड के रहवासियों का कहना है कि श्री बाबूलाल जी जाट का वार्ड प्रत्याशी के पक्ष में आने से वार्ड के चुनावी समीकरण अब कांग्रेस के पक्ष में बन गए है।
जनसंपर्क के दौरान वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी और मतदातागण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button