काठंल’ पर लिखी जाएगी ‘लोहार’ द्वारा पुस्तक

*”काठंल” पर लिखी जाएगी “लोहार” द्वारा पुस्तक*
अर्पित जोशी रिपोर्ट
जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने लेखिका पूजा लोहार सालमगढ़ (दलोट) के साथ मीटिंग करी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीयों को “म्हारो कांठल” पुस्तक लेखन हेतू जिले से सम्बन्धित आवश्यक विभागीय जानकारी उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में कलेक्टर ऑफिस से समस्त जिला स्तरीय अधिकारी को mail भेजा गया जिसमें लेखिका पूजा लोहार पिता मुकेश लोहार को पुस्तक लेखन के लिए विभाग से सम्बन्धित चाही गई जानकारी प्रदान करने के लिए श्रम देने को कहा गया एवं विभाग द्वारा दी गई जानकारी पुस्तक लेखन के लिए ही उपयोग होगी अब लोहार लिखेगी कांठल पर पुस्तक जिसमें प्रतापगढ़ (राजस्थान) का इतिहास, स्थापना राज्य एवं विस्तार के साथ कुछ प्राचीन गावं और पूरा-महत्व के उपेक्षित स्थल कला-संस्कृति, बाहरी कड़ियों , पर्यटन-स्थल ,चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षाऔर साक्षरता ,पुलिस ,न्यायिक व्यवस्था आदि का विवरण विस्तार से लोहार द्वारा पुस्तक लेखन में किया जाएगा!