नीमच

किसे पता था कि जिपं वार्ड क्र 3 की पूजा प्रद्युम्न पाटीदार की समाजसेवा व नेतृत्व क्षमता के विषय की पढ़ाई सच मे सेवा करने का अवसर बन गई

जावद। एक तरफ जहां उम्मीदवार जोड़तोड़ कर अपनी जीत पक्की कर रहे है वहीं पूजा प्रद्युम्न पाटीदार अपनी समाजसेवा विषय की शिक्षा को ही यथार्त में संभव करने में जुटी है। जी जिला पंचायत की वार्ड क्रमांक 3 की भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार पूजा पाटीदार किसान बहु व बेटी होने के साथ ही मास्टर ऑफ सोशल वर्क (समाजसेवा) के विषय से पढ़ाई कर आमजन की सेवा करना अपना लक्ष्य बनाया था आज वो ही शिक्षा चुनाव में उनके लिए वरदान साबित हो रही है। जब वो जनसंपर्क पर जा रही है और लोग जब उन्हें अपनी अपनी समस्याओं से अवगत करा रहे है तो वो बेबाकी से उन समस्याओं का शासन के नियमानुसार होने वाली प्रक्रिया को विस्तार से समझा रही है।
उनकी इस शिक्षा उनकी जीत की राह को आसान कर रही है। एक तरफ वार्ड में बाकी उम्मीदवार जहां अपने पतियों का सहारा ले रही है, और उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी का आभाव है, वहीं पूजा पाटीदार स्वयं ही लोगों से बेबाकी से मिलकर उन्हें शासन की तमाम योजनाओं को दिलवाने व उनके लाभ के बारे में बता रही है।
उगते सूरज के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रही श्रीमती पाटीदार शिक्षित होने के साथ किसान की बेटी है और किसान की बहु है, वो किसानी भी करती है। किसानों को आज के समय में क्या क्या समस्या आ रही है अच्छे से जानती है। उन किसानों को जिन्हें शासन की और से चलाई जा रही हितकारी योजनाओं को भी आमजन तक अपने जनसंपर्क के दौरान बताने के साथ उन्हें दिलवाने की लिए कृत संकल्पित है। जाति व ऊंच नीच के भेदभाव से ऊपर उठकर हर वर्ग में अपनी लोकप्रियता अपनी शिक्षा व ज्ञान से हासिल कर रही है।

Related Articles

Back to top button